हैदराबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आरोप लगाया है कि राजग सरकार रोजगार संकट और देश में कोविड-19 महामारी (Coronavirus) के कारण पड़े प्रतिकूल असर से निपटने के लिए चिंतित नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि देश में 1.8 करोड़ से ज्यादा लोगों को वेतन नहीं मिल रहा और 8 करोड़ दिहाड़ी मजदूरों के पास काम नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AIMIM के नेता ने शनिवार की रात यहां वर्चुअल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'खबर है कि लॉकडाउन के कारण 10 करोड़ बच्चे मध्याह्न भोजन से भी वंचित हैं. ओवैसी ने आरोप लगाया कि अनियोजित, असंवैधानिक तरीके से लॉकडाउन लगाने के कारण देश में इस तरह की स्थिति पैदा हुई है.'


ये भी पढ़ें:- 

ओवैसी ने अपने समर्थकों से कोविड-19 महामारी के दौरान हर किसी की मदद करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. एआईएमआईएम ने 2019 में उपचुनाव में मुस्लिम बहुल किशनगंज विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी.


VIDEO