मौत की बिल्डिंग: धड़धड़ाकर गिरी 5 मंजिला इमारत, PHOTOS में देखें उसके बाद के हालात

देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान की कुछ तस्वीरें...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 25 Aug 2020-11:00 am,
1/6

सोमवार देर रात हुआ हादसा

राज्य आपदा प्रबंधन इकाई के मंत्रालय राज्य नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि महाड तहसील के काजलपुरा में ‘तारक गार्डन’ इमारत सोमवार देर शाम करीब सात बजे ढह गई. (फोटो साभार-अतुल)

2/6

इमारत में करीब 40 फ्लैट थे

अधिकारी ने बताया कि इमारत में करीब 40 फ्लैट थे. उन्होंने बताया कि बचाए गए लोगों को महाड के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जगह मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है. (फोटो साभार-अतुल)

3/6

महज 10 साल पुरानी थी इमारत

इमारत करीब 10 साल पुरानी थी. अब तक मलबे से 50-60 लोगों लोगों को निकाला गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. (फोटो साभार-अतुल)

4/6

18 लोग अभी भी लापता

18 लोग अभी भी लापता हैं. NDRF की 3 टीम राहत कार्य में लगी हुई हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर NDRF के डीजी से बात की है. जबकि मलबे से अब तक आठ लोगों को बचाया गया है. (फोटो साभार-अतुल)

5/6

दो लोगों की हो चुकी है मौत

जिला कलेक्टर के मुताबिक, 2 लोगों की मौत इस हादसे में हुई है. पांच मंजिला इमारत में 40 परिवार रहते थे. घटना से कुछ देर पहले 20 से 25 परिवार के लोग बिल्डिंग छोड़कर बाहर निकल गए थे लेकिन कुछ लोग फिर भी बिल्डिंग में रुके हुए थे. (फोटो साभार-अतुल)

6/6

पत्थर गिरने से चौटिल शख्स की अटैक आने से मौत

इमारत ढहने के दौरान पत्थर गिरने से चोटिल हुए एक शख्स की सोमवार रात दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. एक और व्यक्ति के मौत की पुष्टि की गई है. (फोटो साभार-अतुल)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link