भारत का एक गांव ऐसा, जहां हर आदमी कोरोना का शिकार

यहां कोरोना (Covid-19) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 20 Nov 2020-7:22 pm,
1/5

थौरांग गांव प्रभावित

लाहौल स्पीति जिले में पहले के 2-3 महीनों तक कोरोना का एक भी केस नहीं आया था, लेकिन इस वक्त हालात बेकाबू हो गए हैं. 

2/5

प्रशासन हुआ मुस्तैद

कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में हिमाचल प्रदेश कुछ दिन तो बचा रहा, लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद तेजी से मामले बढ़े और जिस तरह ये गांव पूरी तरह कोरोना संक्रमित हुआ उसने भी सर्दियों की शुरुआत में प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

3/5

भूषण ठाकुर

लाहौल स्पीति जिले के इसी गांव में 52 वर्षीय शख्स ने यह दिखा दिया कि अगर पूरी ईमानदारी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए तो कोरोना से बचा जा सकता है. 52 साल के भूषण ठाकुर पूरे गांव में अकेले ऐसे व्यक्ति हैं, जो कोरोना वायरस की चपेट से बाहर हैं. जबकि, भूषण की पत्नी और पूरा परिवार भी कोरोना पॉजिटिव हैं. 

4/5

टला नहीं है खतरा

लाहौल घाटी के थौरांग गांव के सारे लोग Corona Positive मिले हैं. इसके बाद सामुदायिक संक्रमण के कयासों को बल मिल रहा है.

 

5/5

सैलानियों पर रोक

बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने टूरिस्ट के आने पर भी पाबंदी लगा दी है. रोहतांग सुरंग के उत्तर की तरफ पर्यटकों को जाने की इजाजत नहीं है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link