Naxal Arrest In Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 10 जवानों की हत्या में शामिल खूंखार नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों पर शिकंजा लगातार कसा जा रहा है. बस्तर में पुलिस, सुरक्षाबलों और केंद्रीय एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता मिली है. यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खूंखार नक्सली ताती को गिरफ्तार कर लिया है. यह नक्सली कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है, जबकि 23 अप्रैल 2023 को 10 को छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों के जवानों पर हुए हमले में भी यह शामिल था, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई थी. बताया जा रहा है कि यह नक्सली घात लगाकर हमला करने में माहिर था.
बस्तर के अरनपुर से हुई गिरफ्तारी
खतरनाक नक्सली बांद्रा ताती बस्तर के अरनपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. एएनआई को लगातार यहां ताती के होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद एएनआई ने प्लान बनाकर नक्सली को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ताती यही से अपने सभी काम कर रहा था. लेकिन गुरुवार को NIA की टीम को को उसके अरनपुर इलाके में होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है. ताती की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि वह लोकल इलाके से आता था, ऐसे में यहां की उसको पूरी जानकारी थी, जिसके चलते वह बिस्फोट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाता था.
ये भी पढ़ेंः CM मोहन बोले-अंगद के पांव वाली है मोदी सरकार, किसी के बाप से नहीं हटेगी
ताती की गिरफ्तारी में एएनआई के साथ छत्तीसगढ़ की पुलिस भी शामिल थी. बताया जा रहा है कि यह ताती अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर आतंकी हमले की तरह साजिश में शामिल था. वह जमीन में बम लगाकर बिस्फोट करने में माहिर था.
2023 में ताती ने किया था बड़ा हमला
बस्तर इलाके में 26 अप्रैल, 2023 को दोपहर के लगभग 1 बजकर 20 मिनट पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के तूफान वाहन में घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में 10 जवानों की जान चली गई थी. यह हमला भी अरनपुर के पेड़का चौक के पास हुआ था. इस घटना की जांच फरवरी 2024 में NIA को सौंप दी गई थी. ताती इस हमले का मास्टरमांइड बताया गया था. जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ विधानसभा में उछला बच्चों की मौत का मामला, मंत्री नेताम ने कहा आपके समय....
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!