मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) आज (7 सितंबर) मुंबई के दौर पर हैं. शनिवार सुबह विमान से एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका स्‍वागत राज्‍यपाल भगत कोश्‍यारी और मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया. इसके बाद वह सीधे विले पर्ले स्थित लोकमान्‍य सेवा संघ तिलक मंदिर में पहुंचे. यहां उन्‍होंने पंडाल में जाकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें LIVE TV


मुंबई दौरे पर आए पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुंबई में करीब 100 साल पुराने गणपति पंडाल में जाकर बप्पा के दर्शन किए. यहां 97 साल से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. लोकमान्य तिलक सेवा संघ के गणपति पंडाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डायरी में गुजराती भाषा में लिखे अपने संदेश में लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के स्वराज के नारे का जिक्र किया.


उन्‍होंने लिखा कि स्वराज को अब सुराज्य बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए. इस गणपति पंडाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित नेहरू समेत अन्‍य गणमान्य शख्सियतें आ चुकी हैं.