नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि अब भारत तेजी से बदल रहा है और यह लोगों की अच्‍छाई के लिए हो रहा है. न्‍यू इंडिया में भ्रष्‍टाचार की कोई जगह नहीं है. उन्‍होंने कहा कि न्‍यू इंडिया जिम्‍मेदार सरकार और जिम्‍मेदार नागरिकों का दौर है. न्‍यू इंडिया किसी चयनित व्‍यक्ति की आवाज नहीं, बल्कि सभी भारतीयों की आवाज है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें LIVE TV


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि आज लोग कहते हैं कि हम स्वच्छ भारत बनाकर रहेंगे. हम भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करके रहेंगे. हम सुशासन को एक जन आंदोलन बना कर रहेंगे. यह सब संभव हुआ है तो केवल दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण. पीएम मोदी ने कहा कि यह एक ऐसा न्‍यू इंडिया है, जिसमें युवाओं के उपनाम (सरनेम) कोई मायने नहीं रखता, अब यह मायने रखता कि वह अपना नाम कैसे बनाते हैं.