नई दिल्लीः आज-कल सोशल मीडिया पर #KiKiChallenge नाम के ट्रेंड ने धूम मचा कर रखी है. सेलिब्रिटीज में भी इस ट्रेंड का काफी क्रेज देखा जा रहा है. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए कई सेलिब्रिटीज अपनी-अपनी कार से बाहर आकर डांस कर चुके हैं. वहीं देश भर में इस तरह से चैलेंज का क्रेज बढ़ने से पुलिस के लिए यह परेशानी का सबब बन गई है. किकी चैलेंज के चलते कई हादसे भी हो चुके हैं. जिसके चलते पुलिस ने बच्चों के माता-पिता से उन्हें इस चैलेंज को लेने से रोकने की अपील की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलती कार से उतरकर बीच सड़क डांस करते हैं लोग
बता दें किकि चैलेंज में लोगों को चलती कार से उतरकर सड़क पर डांस करना होता है. जिसके चलते यह चैलेंज काफी खतरनाक साबित हो सकता है. बीच सड़क चलती गाड़ी से उतरकर डांस करने से दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है. ऐसे में मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में पुलिस ने तो किकि चैलेंज को लेकर वॉर्निंग भी दे दी है.


किकि चैलेंज के चलते हो रहे हादसे
बता दें किकि चैलेंज के कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें लोग इस चैलेंज को पूरा करते-करते दुर्घटनाओं के शिकार हो चुके हैं. इसी वजह से पुलिस ने #KiKiChallenge पर चिंता जताते हुए सभी से इस चैलेंज से दूर रहने की अपील की है. बता दें अब तक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के अलावा सैकड़ों लोग इस कनाडियन रैपर कनाडा के रैपर ड्रेक (Drake) के अलबम 'Scorpion' के गाने 'in my feeling' में चलती कार से बाहर निकलकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं.


गाने को मिल चुके हैं 8 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज
ता दें विदेशों में भी यह ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है. सैकड़ों लोग in my feeling पर चलती कार से उतरकर सड़क पर डांस करते हुए अपने वीडियो फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं. बता दें ड्रेक के in my feeling को अभी तक 8.2 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.