नई दिल्ली: कानपुर मुठभेड़ (Kanpur Encounter) के मुख्य आरोपी और कुख्यात बदमाश विकास दुबे (Vikas Dubey) की गिरफ्तारी के बाद राजनीति शुरू हो गई है. विपक्ष ने अपने तीखे बयानों और सवालों के साथ सरकार को कठघरें में लाकर खड़ा कर दिया है. राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा और कानपुर मुठभेड़ मामले की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कराने की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा कि ''कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई. हाई अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है. तीन महीने पुराने पत्र पर ‘नो एक्शन’ और कुख्यात अपराधियों की सूची में ‘विकास’ का नाम न होना बताता है कि इस मामले के तार दूर तक जुड़े हैं. इसलिए यूपी सरकार को मामले की CBI जांच करा सभी तथ्यों और प्रोटेक्शन के ताल्लुकातों को जगज़ाहिर करना चाहिए.''



बताते चलें कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले हफ्ते यूपी पुलिस के आठ जाबाज सिपाहियों को हत्या कर दी थी. जिसके बाद से लगातार पुलिस विकास दुबे और उसके साथियों की तलाश में दबिश दे रही थी. इस दौरान यूपी पुलिस ने विकास दुबे के तीन साथियों का एनकाउंटर कर दिया था. जिसके बाद आज उज्जैन पुलिस को विकास के महाकाल मंदिर में होने की सूचना मिली. जिसपर उज्जैन एसपी ने तुरंत संज्ञान लिया और मंदिर से विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया.


ये भी देखें:- उज्जैन से गिरफ्तार हुआ विकास दुबे, देखिए Super Exclusive PHOTOS