हैदराबाद: हैदराबाद पुलिस ने शनिवार को हैदराबाद-चेन्नइ के दो विमानों में बम होने की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक ठुकराया हुआ प्रेमी बताए जा रहे आरोपी ने फोन पर हवाई अड्डे के अधिकारियों को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो और ट्रूजेट की उड़ानों में बम होने की झूठी सूचना दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शमशाबाद के पुलिस उपायुक्त प्रकाश रेड्डी ने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों और बम निरोधक टीमों द्वारा विमानों की तलाशी लेने के बाद पता चला कि कॉल झूठी थी.


पुलिस के अनुसार, के. वी विश्वनाथन शराब के नशे में था और प्रेम के मामले को लेकर अवसाद में था. वह ट्रजेट विमान 2टी201 में सवार होने के लिए एयरपोर्ट आया था. उसने ट्रजेट विमान और इंडिगो विमान 6ई-188 दोनों में बम होने की झूठी खबर दी थी.


24 वर्षीय व्यक्ति चेन्नई का रहने वाला है और हैदराबाद में ग्लोबलिंक डब्ल्यू डब्ल्यू इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में सेल्स एक्जिक्यूटिव है. राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.