Rajasthan live News: करणी विहार थाना इलाके में RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू बाजी का मामला, आरोपी नसीब चौधरी और भीष्म चौधरी से लगातार पूछताछ जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2477387

Rajasthan live News: करणी विहार थाना इलाके में RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू बाजी का मामला, आरोपी नसीब चौधरी और भीष्म चौधरी से लगातार पूछताछ जारी

Rajasthan live News, 18 October 2024: आज का दिन बेहद अहम है. सीएम भजनलाल शर्मा यूके दौरे पर हैं. वहीं, अशोक गहलोत दिल्ली में रहेंगे. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी दिल्ली में रहेंगे. आज 18 नवम्बर को जयपुर 297 साल का हो जाएगा. वही कल जयपुर में खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं पर चाकू से किए गए हमले के विरोध में आज जयपुर में 3 घंटे तक बाजार बंद रखा जाएगा. की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

zee rajasthan live blog
LIVE Blog
Rajasthan live News, 18 October 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यूके दौरे पर हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता दिल्ली पहुंचे हैं. उप चुनाव की तैयारी में कांग्रेस ने संगठन की ताकत झोंकने की तैयारी की है, वहीं, बीजेपी भी अपने संगठन के दाम पर चुनाव में जाने का दावा कर रही है.  नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ट्यूबरकुलोसिस एंड चेस्ट डिजीज का आज से आगाज हो रहा है. 18 नवम्बर को 297 साल का जयपुर होगा. आज  से जयपुर स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ हो रहा है. 18 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक समारोह मनाएगा जाएगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
18 October 2024
19:38 PM

Rajasthan live News: विदेश यात्रा से लौटने पर सीएम भजनलाल का होगा भव्य स्वागत

 

18:32 PM

Rajasthan live News: करणी विहार थाना इलाके में RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू बाजी का मामला, चाकूबाजी करने वाले आरोपी नसीब चौधरी और भीष्म चौधरी से लगातार पूछताछ जारी है. जी मीडिया से खास बातचीत में एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कुंवर राष्ट्रदीप बोले कि नसीब चौधरी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. जमीनों पर कब्जा कराने सहित अन्य अपराधों में नसीब चौधरी लिप्त रहा है. नसीब चौधरी खुद को पूर्व विधायक रणवीर पहलवान का रिश्तेदार बताता है. वारदात के वक्त मंदिर के बाहर एक गाड़ी में हथियारों के साथ कुछ अन्य बदमाशों के होने की भी बात सामने आ रही है. सूचना को वेरीफाई करने में जयपुर पुलिस जुटी है.

17:56 PM

Rajasthan live News: राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव

 

 

17:43 PM

Rajasthan live News: करणी विहार थाना इलाके में RSS कार्यकर्ताओं पर चाकूबाजी का मामला

 

16:02 PM

Rajasthan live News: फिल्म अभिनेता अनिल कपूर पहुंचे जोधपुर

 

15:09 PM

Rajasthan live News: ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर को हरा-भरा करने की कवायद तेज

 

13:47 PM

Rajasthan live News: स्कूल निरक्षण पर निकला शिक्षा महकमा 

 

12:55 PM

Rajasthan live News: RSS के स्वयंसेवकों पर हमले के मामले को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा- भगवान की कृपा है की सब सेफ हैं. धारधार हथियार से वार किया गया था. किसी भी स्वयंसेवक का किडनी, लिवर डैमेज नहीं हुआ है. बहुत दुःखद घटना है. आरोपी के सामने जो आया उस पर आरोपी ने अटैक किया. पुलिस ने एक्शन भी लिया है. 1 आरोपी फरार चल रहा है. चिकित्सकों की सलाह से अगले 24 से 48 घंटो में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. 

12:01 PM

Rajasthan live News: RSS स्वयं सेवकों पर हमले का मामला, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायल स्वयं सेवकों से कुशलक्षेम पूछ रहे हैं. 6 स्वयंसेवकों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है.

11:44 AM

Rajasthan live News: कल देर रात हुए हनुमान मंदिर में चाकूबाजी मामले में बड़ा अपडेट आया है. SMS अस्पताल में सभी छह लोगों का इलाज चल रहा है. ट्रॉमा के मास्क कैजुअल्टी वार्ड में दो मरीज भर्ती हैं. चार को SMS 3 डी वार्ड में शिफ्ट किया गया है. तीन मरीजों को रात को ही 3 डी सर्जरी वार्ड में शिफ्ट कर दिया था. आज सुबह एक मरीज को  3 डी वार्ड मे शिफ्ट कर दिया. सभी मरीज अब खतरे से बाहर हैं. 

09:54 AM
Rajasthan live News: Nagaur 
जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव. आज से नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू, खींवसर उपखंड कार्यालय में होगी नामांकन प्रक्रिया, 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक भरे जायेंगे नामांकन, 30 अक्टूबर रहेगी नाम वापसी की अंतिम तिथि, 13 नवंबर को होगा मतदान और 23 नवंबर को होगी मतगणना, 2 लाख 86 हजार 41 मतदाता चुनेंगे खींवसर का विधायक, खींवसर विधानसभा क्षेत्र में कुल 268 मतदान केंद्र बनाए गए.
09:51 AM
Rajasthan live News: जयपुर 
त्योहारी सीजन से पहले ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस बैठक. पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों से की चर्चा. व्यापारियों ने त्योहार पर जाम से निपटने के लिए दिए सुझाव. व्यापारियों ने कहा- बजारों में 90 की बजाय 45 डिग्री पर खड़ी हों कारें. ऐसा करने से पार्किंग करने और निकालने में होगी आसानी.
09:49 AM
Rajasthan live News: नागौर विधानसभा उपचुनाव 2024 
नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव, आज से नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू, खींवसर उपखंड कार्यालय में होगी नामांकन प्रक्रिया, 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक भरे जायेंगे नामांकन, 30 अक्टूबर रहेगी नाम वापसी की अंतिम तिथि, 13 नवंबर को होगा मतदान और 23 नवंबर को होगी मतगणना, 2 लाख 86 हजार 41 मतदाता चुनेंगे खींवसर का विधायक, खींवसर विधानसभा क्षेत्र में कुल 268 मतदान केंद्र बनाए गए.
09:48 AM
Rajasthan live News: उदयपुर 
आदमखोर पैंथर को शूट करने का मामला, एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के नेतृत्व वाली टीम ने पैंथर को किया शूट, सीआई शैतान सिंह, अजय, गिरिराज और देवी सिंह की टीम ने किया शूट, मदार के जंगलों में पैंथर को मारी गोली, पुलिस और वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर है मौजूद.
08:45 AM
Rajasthan live News: Jaipur: 18 नवम्बर को 297 साल का होगा जयपुर.
08:45 AM
Rajasthan live News: Jaipur: 18 नवम्बर को 297 साल का होगा जयपुर.
08:31 AM
Rajasthan live News: Ajmer
आरपीएससी से खबर. RAS भर्ती परीक्षा के आवेदन की आज आखिरी तिथि, आज रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे RAS के लिए आवेदन, RPSC की RAS एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के लिए आवेदन, 19 सितंबर से भरने शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया, राज्य सेवा के 346, अधीनस्थ सेवा के 387 पदों पर भर्ती, 2 फरवरी 2025 को प्रस्तावित है RAS प्री-एग्जाम
08:30 AM
Rajasthan live News: जयपुर 
रेसिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल से जुड़ी खबर. रेज़िडेंट डॉक्टर्स जारी रखेंगे इलेक्टिव सेवाओं का कार्य बहिष्कार. आज से सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार पर जाने वाले थे रेजिडेंट लेकिन कल शाम चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह ख़ींवसर के साथ हुई थी रेजिडेंट डॉक्टर्स की वार्ता. वार्ता के बाद सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार का निर्णय रविवार तक किया गया स्थगित. इलेक्टिव सेवाओं में अभी भी कार्य बहिष्कार रहेगा जारी. JARD अध्यक्ष डॉ मनोहर सियोल में दी जानकारी.

Trending news