मुंबई: यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा के लिए उस वक्‍त अजीबोगरीब स्‍थि‍त‍ि पैदा हो गई, जब वह मंद‍िर दर्शन के लि‍ए गए थे, लेकिन वहां उनके सामने लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर द‍िए. मुंबई में वह गए तो थे देवी दर्शन के लिए , मगर उन्हें नारे सुनने पड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार को रॉबर्ट वाड्रा दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर मुंबई के मश्हूर मुम्बादेवी मंदिर में अचानक पहुंचे. उनके यहां पहुंचने पर यहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हुजूम भी पहुंच गया. मुम्बा देवी मंद‍िर एक बेहद संकरे इलाके में स्‍थ‍ित है. जिसकी वजह से यहां हमेशा भीड़ रहती है. बता दें क‍ि मुम्बा देवी के नाम पर ही मुंबई शहर का नाम पड़ा है.


सिख विरोधी दंगों पर अपनी टिप्पणी को लेकर सैम प्रित्रोदा ने मांगी माफी, कहा, 'मेरी हिंदी कमजोर'


बताया जाता है क‍ि रॉबर्ट वाड्रा को कराये गए VIP दर्शन के लोगों को दर्शन के लिए इंतजार भी करना पड़ा. यही वजह रही की जब रॉबर्ट वाड्रा दर्शन कर रहे थे और भीड़ "मोदी मोदी " के नारे लगा रही थी.


दो घंटे से कतार में खड़े रहने की वजह से गुस्साए दर्शन करने आए रमेश यादव का बाकी भक्तों की तरह मानना था की  वीआईपी दर्शन की वजह से आम भक्तों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि झुलसती गर्मी में भक्तों को ज्यादा इंतजार ना करना पड़े.


वाड्रा को यहां दर्शन के लिए आधा घंटा लगा. उसके बाद वहां तकरीबन  12 बजकर 42 मिनट पर वह मुंबा देवी मंदिर से निकल गए. रॉबर्ट वाड्रा इस समय कई तरह के आरोप झेल रहे हैं.