डांस इंडिया डांस फेम सलमान पर कोरियोग्राफर ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
इन आरोपों के बाद पुलिस ने धारा 354 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी डांसर की तलाश में जुट गई है.
नई दिल्ली : बॉलीवुड की एक कोरियोग्राफर ने डांस इंडिया डांस शो के डांसर सलमान युसुफ खान पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है. मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराए गए केस में आरोप लगाया गया है ओशिवारा स्थित एक काफी हाउस में सलमान ने कोरियोग्राफर के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. इन आरोपों के बाद पुलिस ने धारा 354 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी डांसर की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि इससे पहले भी बॉलीवुड में कई सितारों पर छेड़छाड़ और #MeToo जैसे आरोप लग चुके हैं. हाल ही में एक महिला ने टी-सीरीज कंपनी के मालिक और फिल्म निर्देशक भूषण कुमार पर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. महिला ने भूषण कुमार और उनके चाचा कृष्ण कुमार के खिलाफ यह शिकायत मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में ही दर्ज कराई थी. लेकिन कुछ ही घंटों बाद महिला ने शिकायत वापस लेते हुए माफी मांगी थी. हालांकि ओशिवारा पुलिस स्टेशन द्वारा सूचित किया गया, महिला ने उन दोनों के खिलाफ झूठी शिकायत वापस ले ली थी.