नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में धारा 370 और 35A के बाद का साल सुरक्षाकर्मियों के लिए भारी सफलताओं से भरपूर रहा है. घाटी में आतंकियों के सफाए में आर्मी और पुलिस को लगातार कामयाबी मिली है. इस दौरान सेना ने घाटी के 9 जिलों को आतंकवादियों के चंगुल से पूरी तरह आजाद कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) ने बताया कि जम्मू संभाग के किश्तवार जिले को छोड़कर बाकी 9 जिले आतंकवाद मुक्त हो गए हैं. जबकि कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने कई टॉप आतंकवादी कमांडरों को मार गिराया है. जो एक बड़ी कामयाबी है. जानकारी देते सिंह ने कहा कि 370 हटने के बाद का साल सुरक्षाबलों की कामयाबी का साल रहा है, जिस दौरान सुरक्षबलों ने बड़े-बड़े आतंकी कमांडरों को मारने के साथ कश्मीर की आवाम का दिल भी जीता है.


बताते चलें कि आतंकवाद मुक्त हुए जिलों में जम्मू, साम्बा, कठुआ, राजौरी, पुंछ, रियासी, उधमपुर, रामबन और डोडा हैं. जबकि किश्तवार जिला ऐसा है जहां अभी आतंकी मौजूद हैं. सेना ने कहा है कि जल्द ही इसे भी आतंकवाद मुक्त करा लिया जाएगा. बता दें कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद गुजरे 1 साल में सुरक्षाबलों ने 250 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनमें से 150 आतंकियों को 2020 में ढेर किया गया है. 


ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश रेलवे को हाई टेक करेंगे भारतीय रेल इंजन, इस दिन होगी डिलीवरी