मुंबईः मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर एक टेंपो ने 7 मजदूरों को कुचल दिया. हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि ये मजदूर लॉकडाउन के बाद गृह राज्य जा रहे थे. अपने घर लौट रहे इन मजदूरों को गुजरात में एंट्री के समय रोक दिया गया और वापस भेज दिया गया. वापस लौटते वक्त विरार के पास एक टेंपो ने इन्हें उड़ा दिया.  इन मजदूरों में से दो की शिनाख्त हो चुकी है जबकि बाकी लोगों की शिनाख्त होनी बाकी है. 


बता दें कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए देशभर में लागू किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन ने देशभर के मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा दिया है. बड़ी संख्या में बड़े शहरों से निकल कर मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं. परिवहन का कोई साधन न उपलब्ध होने की वजह से ये मजदूर पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा पर निकल गए हैं.