Beawar News: राजस्थान के ब्यावर शहर के रोडवेज बस स्टैंड स्थित राधे-राधे तिलपट्टी भंडार की दुकान में मंगलवार को शॉर्ट-सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई, जिसके दुकान में रखा करीब 15 लाख का सामान जलकर राख हो गया.
Trending Photos
Rajasthan News: ब्यावर शहर के रोडवेज बस स्टैंड स्थित राधे-राधे तिलपट्टी भंडार की दुकान पर मंगलवार को अलसुबह अचानक आग लग गई. आगजनी की घटना में दुकान में रखा लाखों रुपए का तैयार माल, फर्नीचर तथा अन्य सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का प्रारंभिक कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने के दौरान दुकान बंद थी. शार्ट-सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. वहीं, दुकान से आग की लपटें निकलती देखकर आसपास के लोगों ने दुकानदारों तथा नगर परिषद के अग्निशमन विभाग को सूचित किया. उधर आग लगने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए.
करीब 15 लाख रुपए का माल जलकर हुआ स्वाहा
पीड़ित दुकानदार के अनुसार, आग की घटना में करीब 15 लाख रुपए का माल जलकर स्वाहा हो गया. जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस स्टैंड के बाहर सातपुलिया की और वाले रास्ते पर नंद नगर निवासी गंगाधर पुत्र रमेशचंद असवानी की राधे-राधे तिलपट्टी भंडार की दुकान है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात को दुकान संचालक दुकान बंद कर घर चले गए थे. मंगलवार अलसुबह करीब तीन बजे दुकान में हुए शार्ट-सर्किट से आग लग गई. दुकान में प्लास्टिक तथा तिल से बनी तिलपट्टी होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते पूरी दुकान से आग की लपटें दिखाई देने लगी.
दुकान का फर्नीचर और अन्य सामान भी जला
दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. इस दौरान पड़ोसी दुकानदार ने दुकान संचालकों को फोन पर आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद दुकान संचालक भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था. उधर आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण सूरजपोल गेट फीडर की बिजली भी बंद करनी पडी. दुकानदार भगवानदास ने बताया कि मंगलवार अलसुबह दुकान में आग लगने के कारण करीब 15 लाख रुपए का तैयार माल जलकर राख हो गया है. साथ ही दुकान का फर्नीचर और अन्य सामान भी जल गया है.
रिपोर्टर- दिलीप चौहान
ये भी पढ़ें- Crime News: सावधान! अलवर में साधु के वेश के घूम रहे हैवान, नशीली टॉफी खिलाकर मासूम..