मुंबई: मुंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार को तीन माह के भीतर सभी वेबसाइटों को अपडेट करने और उन्हें दिव्यांगों के अनुकूल बनाने का निर्देश दिया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नरेश पाटिल की अगुवाई वाली खंडपीठ ने शुक्रवार को शहर के एक गैर-सरकारी संगठन डिसैबलिटी राइट इनिशिएटिव की एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है और सरकार से इस आदेश को तीन माह के भीतर अमल में लाने के भी निर्देश दिये हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मराठा आरक्षण पर राजी हुई महाराष्ट्र सरकार, लेकिन आसान नहीं होगी डगर


तीन महीने के भीतर अनुपालना रिपोर्ट सौंपने को कहा
अदालत ने अपने आदेश में सरकार और अन्य संबंधित अधिकारियों को उनकी वेबसाइटों को दिव्यांगों के अनुकूल बनाने का निर्देश दिया. याचिका में केंद्र सरकार के 2009 के एक दिशा-निर्देश के अनुपालन का आग्रह किया गया था. दिशा-निर्देश में कहा गया था कि सभी सरकारी बेवसाइटों को दिव्यांगों के अनुकुल बनाया जाए. पीठ ने सरकार से तीन महीने के भीतर अनुपालना रिपोर्ट सौंपने को कहा है. (इनपुटः भाषा से भी)