Rajasthan Crime: नशीली दवा खिलाकर किया बेहोश, लड़की ने बनाए अशलील वीडियो, बदनामी के डर से सेना के जवान ने...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2592320

Rajasthan Crime: नशीली दवा खिलाकर किया बेहोश, लड़की ने बनाए अशलील वीडियो, बदनामी के डर से सेना के जवान ने...

Rajasthan Crime: सेना के जवान ने परेशान होकर आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया है. मरने से पहले उसने लंबा-चौड़ा सुसाइड नोट लिखा.

Rajasthan Crime: नशीली दवा खिलाकर किया बेहोश, लड़की ने बनाए अशलील वीडियो, बदनामी के डर से सेना के जवान ने...

Rajasthan Crime: राजस्थान में एक सेना के जवान ने आत्महत्या कर ली. पूरे परिवार में मातम छा गया. जानकारी के मुताबिक सेना के जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली.  वहीं जवान ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने बताया है कि वह एक लड़की के ब्लैकमेल से तंग आकर ऐसा कठोर कदम उठा रहा है. सुसाइड नोट में उसने लड़की और उसके दोस्तों के नाम का खुलासा किया है.

यह घटना जयपुर ग्रामीण के अमरसर इलाके की है. जहां जवान की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने और जवान के परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की लगातार मांग कर रहे हैं.

आत्महत्या करने वाले जवान का नाम कृष्ण यादव बताया जा रहा है. वह अमरसर इलाके के करीरी गांव का रहने वाला था. कृष्ण यादव ने सुसाइड  करने से पहले लंबा-चौड़ा नोट लिखा है, जिसमें उसने बताया कि एक लड़की और उसके कुछ दोस्त उसे प्रताड़ित कर रहे थे.  उसने लिखा कि इन लोगों की वजह से ही उसने खुदकुशी की है.

जवान ने लिखा-'मैं कृष्ण यादव पूरे होश-हवास में यह बोल रहा हूं, मेरी मौत के जिम्मेदार ये दो लोग हैं, लड़के का नाम है विकास खडोला बिनान्दपुर, जो ढाणी पटेला का है. लड़की का नाम सुमन यादव है, जो ढाणी कोलवा मोड़ की है. यह लड़का इस लड़की की बुआ का दामाद है. यह लड़का लड़की के साथ मिलकर वैश्या का धंधा चला रहा है. आज से 2 साल पहले मेरे दोस्तों के साथ यह लड़का बाहर घूमने गया था. 

जब मैं इन लोगों से जब दोबारा मिला तो, इन लोगों ने रूम पर ले जाकर मुझे कुछ नशीला पदार्थ खिलाया.इसके बाद मेरे अशलील वीडियों फोटोज निकाले. उसके दम पर ये दोनों मुझे लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं. मुझसे ये लोग 15 लाख रुपए भी ले चुके हैं. अभी मुझसे दोनों लगातार पैसे मांगते रहते हैं. अपनी नौकरी के कारण पुलिस केश नहीं कर पाया. लेकिन इनकी वजह से आज मेरी यह दशा हो गई है. मेर पास और कोई रास्ता नहीं बच पाया था. पुलिस से भी मेरी अनुरोध है कि इन लोगों को छोड़ा नहीं जाए.' पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Trending news