कोलकाता एयरपोर्ट पर दर्दनाक हादसा, प्लेन के हाईड्रोलिक फ्लैप में फंसी टेक्निशियन की गर्दन, हुई मौत
इस कर्मचारी का शरीर विमान के निचले हिस्से में फंस गया. शव को काटकर बाहर निकाला गया.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट मेनटेनेंस स्टाफ की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. यहां स्पाइस जेट की एटीआर फ्लाइट के कर्मचारी को मेनटेनेंस के दौरान फ्लाइट के हाईड्रोलिक प्रेशर ने इतनी तेजी से खींचा की उसकी मौत हो गई. इस कर्मचारी का शरीर विमान के निचले हिस्से में फंस गया. रोहित पांडे नाम के इस कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.
यह हादसा बीती रात करीब 01.30 बजे उस वक्त हुआ जब स्पाइस जेट के एटीआर विमान का मेनटेनेंस वर्क चल रहा था. 26 साल के टेक्निशियन रोहित वीरेंद्र पांडे एयरक्राफ्ट के ठीक नीचे हाईड्रोलिक फ्लैप में काम कर रहे थे. इसी दौरान इसका प्लैप अचानक बंद हो गया और रोहित की गर्दन अंदर फंस गई. शुरुआत जांच में पता चला है कि रोहित की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. रोहित के शरीर को एयरक्राफ्ट से काटकर अलग किया गया. एय़रपोर्ट पुलिस मामले की जांच में जुटी है ताकि रोहित की मौत की असली वजह सामने आ सके. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है