कानपुर: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के मुठभेड़ मारे जाने के बाद बिकरू गांव में उसके घर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. यूपी पुलिस विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे और बेटे को लखनऊ से कानपुर लेकर आई है, इन दोनों को गुरुवार रात को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि अभी हॉस्पिटल में विकास दुबे की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. जिसमें जांच होगी कि उसकी मौत कैसे हुई, उसे कितनी गोलियां लगीं.


सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद बिकरू गांव में विकास दुबे के घर पर उसके शव को ले जाया जाएगा जहां उसका अंतिम संस्कार होगा.


ये भी पढ़ें- विकास दुबे के एनकाउंटर के खिलाफ SC में दाखिल हुई याचिका, CBI जांच की मांग


बता दें कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे आज सुबह 7:15 बजे से 7:35 के बीच यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया. विकास दुबे ने यूपी एसटीएफ की टीम से पिस्तौल छीनने और भागने की कोशिश की जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे को ढेर कर दिया.