अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली एसी डबल डेकर ट्रेन (12932) के कोच में बरसात का पानी गिरने का मामला सामने आया है. कई यात्रियों ने ट्रेन के बोगी में हो रही बारिश का वीडियो अपने -अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वातानुकूलित डबल डेकर एक्सप्रेस (12932) जब अपने गंतव्य की ओर जा रही थी तभी लोग शीशे की खड़कियों से बाहर हो रही बारिश को निहार रहे थे. इसी बीच अचानक ट्रेन के कोच में भी बारिश के पानी की बूंदे आनी शुरू हो जाती हैं और धीरे-धीरे काफी ज्यादा मात्रा में पानी आने लगत है.


एसी कोच में बारिश का पानी आने से कई यात्रियों को अपनी-अपनी सीट से उठकर दूसरे कोच में जाना पड़ा तो वहीं कई लोगों को खड़े होकर भी अपना लंबा सफर तय करना पड़ा. बारिश का पानी ट्रेन के कोच में किसी झरने की तरह गिरते हुए नजर आ रहा था.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ट्रेन के यात्री भारतीय रेलवे को कोसते हुए सुनाई दिए. यात्रियों को कहना था कि मोटा किराया देने के बाद भी ट्रेन में इस तरह के हालत से बड़ी परेशानी हुई.