लखनऊ: अयोध्या (Ayodhya) में इस वर्ष नवरात्रि में पहली बार वर्चुअल रामलीला (Virtual Ramlila) का आयोजन किया जाएगा. 17 अक्टूबर से होने वाले इस आयोजन के लिए आज सुबह साढ़े 11 बजे भूमि पूजन किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भूमि पूजन समारोह में बिंदु दारा सिंह, सांसद प्रवेश वर्मा सहित कई बीजेपी नेता शामिल होंगे. इस वर्चुअल रामलीला का प्रसारण सोशल मीडिया के जरिए सीधा प्रसारण होगा. इस रामलीला में बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार रामलीला में भूमिका निभाएंगे.


अयोध्या के लक्ष्मण किला ग्राउंड में होने वाली इस रामलीला के लिए समिति जोरों पर तैयारी कर रही है. श्रीराम मंदिर बनने की खुशी में मां फाउंडेशन अयोध्या रामलीला कमिटी की तैयारी जोरों पर हैं.


यूपी की योगी सरकार अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम को पहले ही भव्य बना चुकी है. अयोध्या नगर निगम ने इस बार योगी सरकार से पिछले वर्षों के मुकाबले दोगुना बजट मांगा है. अयोध्या प्रशासन इस बार दीपावली के अवसर पर रामकथा पार्क से चरण सिंह घाट तक दीप जलाने की तैयारी कर रहा है.


LIVE TV