चेन्नई: अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth)  ने आखिरकार अपने सियासी सफर को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म कर दिया. सुपर स्टार ने तमिलनाडु विधान सभा चुनाव 2021 (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) में एंट्री का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए अटकलों और अफवाहों पर विराम लगा गिया. रजनीकांत ने कहा है कि वह जनवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे, और यह तारीख 31 दिसंबर को सार्वजनिक की जाएगी. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'अभी नहीं तो कभी नहीं'
हैशटैग Let’s change everything’ और #Now or never के साथ उन्होंने लिखा, 'आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के पूर्ण समर्थन से सफलता निश्चित है'. रजनीकांत ने ये भी कहा है कि वो एक ऐसी सच्ची, ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की दिशा में काम करेंगे और हमारी पार्टी किसी जाति या धार्मिक पूर्वाग्रह के बिना स्थापित होगी.


साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत  (Rajinikanth) के ट्वीट को हाथों-हाथ लिया गया. रजनीकांत ने हाल ही में राघवेंद्र कल्याण मंडपम में पार्टी रजनी मक्कल मंदरम के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी.


ये भी पढ़ें- हाथों हाथ बिक रहा है Micromax In Note 1, दूसरे सेल में भी हो गया Out of Stock


रजनी मक्कल मंदरम पार्टी के एक जिला सचिव ने कहा था कि पार्टी को उम्मीद है कि रजनीकांत (Rajinikanth) बहुत जल्द ही ये स्थिति साफ कर देंगे कि वो तमिलनाडु विधान सभा चुनाव 2021 लड़ेंगे या नहीं.


'कोरोना महामारी की वजह से देरी'
मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने अपने 2017 के उस कार्यक्रम को याद किया, जहां उन्होंने नई पॉलिटिकल पार्टी बनाकर सूबे की सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की जानकारी दी थी. साउथ सुपर स्टार ने ये भी कहा कि कोरोना महामारी की वजह से उनकी इस योजना में देरी हुई. अभिनेता ने स्वीकार किया कि वह कोविड -19 के कारण वो खुद चिकित्सकीय जोखिम में थे. कुछ समय पहले ही उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बहुत कम हो गई थी.


जनता जनार्दन का जताया आभार
रजनीकांत ने कहा, 'जब मैं सिंगापुर में अस्पताल में भर्ती हुआ, तो लोगों की प्रार्थनाओं ने मुझे नई जिंदगी प्रदान की. अभिनेता ने यह भी कहा कि यह तमिलनाडु के भाग्य को बदलने का सही समय है और उन्हें पूरा भरोसा है कि वो वाकई सब कुछ बदल पाएंगे.


#अभी नहीं तो कभी नहीं!
रजनीकांत ने कहा, 'वो भविष्य के बदलाव का एक छोटा सा हिस्सा हैं. अगर मैं जीतता हूं तो यह लोगों की जीत होगी'. इसी के साथ उन्होंने जनता से राजनीतिक क्षेत्र में भरपूर प्यार और समर्थन देने की अपील की.  


चाहने वालों को सबसे बड़ी खुशखबरी
रजनीकांत (Rajinikanth) ने यह भी कहा कि वह अपनी पेंडिग फिल्म अन्नाथे (Annaathe) को भी जल्द पूरा करेंगे. गौरतलब है कि इस फिल्म की 40 फीसदी शूटिंग अभी बाकी है.  


LIVE TV