कोलकाता: चीन के विरोध में डिलीवरी बॉयज ने किया बहिष्कार, इस्तीफा दिया, Zomato की ड्रेस भी जलाई
भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से ही देश के लोगों ने धीरे धीरे चीनी उपकरण और चीन में बने सामानों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है.
कोलकाता: भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से ही देश के लोगों ने धीरे धीरे चीनी उपकरण और चीन में बने सामानों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. वहीं अब देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो चीन द्वारा निवेश की जाने वाले कंपनियों में काम नहीं करने का निर्णय ले रहे हैं, इसमें सबसे बड़ा और पहला नाम Zomato का आ रहा है.
कोलकाता के बेहला इलाके में लगभग 100 से भी अधिक डिलीवरी बॉयज हैं जिन्होंने जौमैटो से इस्तीफा देने का निर्णय किया है.
न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, जनवरी 2020 में Ant Financial ने Zomato में लगभग 150 million डॉलर का निवेश किया था. ये चीन की नामी कंपनी Alibaba की सहायक है.
और इसलिए आज 100 से भी अधिक डिलीवरी बॉयज ने प्रदर्शन किया और Zomato की दी गई ड्रेस को जला और कहा कि हमारे पसीने की कमाई का मुनाफा चीनी कंपनियों को नहीं ले जाने देंगे.
हमारे ही पैसे से वे हमारे देश की सेना के ऊपर आक्रमण कर रहे हैं और हमारी ही धरती को हमसे लेने की फिराक में है. हम ये हरगिज नहीं होने देंगे, चाहे हम और हमारे घरवाले भूखे रहें ये मंजूर है लेकिन चीन द्वारा निवेश की हुई किसी भी कंपनी में हम काम नहीं करेंगे.
आपको बता दें कि इनमें कई लोग हैं जो अपने परिवार की रोजी-रोटी अपनी इस डिलीवरी नौकरी से चलाते हैं लेकिन देश और सेना के लिए ये लोग भूखे रहने को भी तैयार हैं.
ये भी देखें: