Thiruvananthapuram News: तिरुवनंतपुरम के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज बार्टन हिल के छात्रों ने बड़ी कामयाबी अपने नाम दर्ज की है. स्टूडेंट्स ने एक इलेक्ट्रिक कार को डिजाइन किया था जिसे हाल ही में इंडोनेशिया में पेर्टामिना मंडालिका सर्किट में आयोजित ‘शैल इको-मैराथन’ (एसईएम) 2022 में अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता प्रतिस्पर्धा में पुरस्कृत किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉलेज में मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 19 छात्रों के दल ‘प्रावेगा’ द्वारा डिजाइन इलेक्ट्रिक कार ‘वैंडी’ दुनियाभर की अनेक प्रविष्टियों में सर्वश्रेष्ठ रही. कार बनाने में आक्सिया टेक्नोलॉजीस का सहयोग रहा.


राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंद ने टीम को अनुदान और अन्य सरकारी सहायता दिलाने में मदद की तथा छात्रों को इस स्पर्धा के तहत साक्षात्कार और परीक्षा के विभिन्न स्तरों से गुजरना पड़ा.


टीम लीडर ने जताई खुशी
प्रावेगा की टीम लीडर कल्याणी एस कुमार ने कहा, ‘‘यह वास्तव में हमारे लिए सम्मान की बात है. इस परियोजना ने हमें हमारे इंजीनियरिंग कौशल का उपयोग कर ऐसा कुछ बनाने का अवसर दिया जो टिकाऊ और पर्यावरण हितैषी हो.’’ बता दें प्रवेगा उन पांच टीमों में से एक थी, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए भारत से क्वालीफाई किया था.


क्या है कार की खासियतें?
प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक कार को पूरा करने में टीम को लगभग दस महीने लगे. 27 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ ‘वैंडी’ का वजन लगभग 80 किलोग्राम है. वाहन का डिज़ाइन टाइगर शार्क की बायोमिमिक्री पर आधारित था, जो समुद्र में प्लास्टिक और इस तरह के अन्य कचरे को खाने के लिए जाने जाते हैं.


इसके इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन में एक इनोवेटिव बैटरी थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम है जिसे टीम ने पीसीएम 1-टेट्राडेकैनॉल का इस्तेमाल करके विकसित किया है. वैंडी इलेक्ट्रिक कार कई सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है जिसमें ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन सिस्टम शामिल है.



(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)