नई दिल्ली: आज (रविवार को) नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती (Subhas Chandra Bose 125th Birth Anniversary) है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इंडिया गेट (India Gate) पर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा (Hologram Statue) का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी ऐलान कर चुके हैं कि इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी प्रतिमा लगाई जाएगी. लेकिन जब तक वो प्रतिमा तैयार नहीं हो जाती तब तक उस जगह पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा मौजूद रहेगी. पीएम मोदी आज शाम 6 बजे नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे.


इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'ऐसे वक्‍त में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने जा रहा है, मैं ये बताते हुए बेहद खुश हूं कि ग्रेनाइट से बनी उनकी एक भव्‍य प्रतिमा इंडिया गेट पर लगाई जाएगी. ये नेताजी के प्रति भारत की कृतज्ञता का प्रतीक होगा.'



पीएम मोदी आज करेंगे होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण


एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, उनकी एक होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी. मैं 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा.'



जॉर्ज पंचम की मूर्ति की जगह लगेगी नेताजी की मूर्ति


बता दें कि भारत माता के वीर सपूत सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा उस जगह लगाई जाएगी जहां पहले ब्रिटेन के राजा जॉर्ज पंचम की मूर्ति लगी थी. जॉर्ज पंचम की प्रतिमा को साल 1968 में हटा दिया गया था.


ये भी पढ़ें- पंजाब की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे कैप्टन अमरिंदर, चन्नी और भगवंत पर साधा निशाना


क्या होती है होलोग्राम प्रतिमा?


जान लें कि होलोग्राफिक एक प्रकार की डिजिटल तकनीक है, जो एक प्रोजेक्टर की तरह काम करता है. इससे किसी भी चीज को 3D आकार दिया जा सकता था. होलोग्राम प्रतिमा देखने पर बिल्कुल असली लगती है लेकिन ये सिर्फ एक 3D डिजिटल इमेज होती है.


LIVE TV