नई दिल्ली: सुधीर भार्गव ने मंगलवार (01 जनवरी) को देश के मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी एक बयान में भार्गव के केन्द्रीय सूचना आयोग के प्रमुख के तौर पर शपथ ग्रहण किए जाने की जानकारी दी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान के अनुसार, राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भार्गव को पद की शपथ दिलाई. सुधीर भार्गव पहले से ही सीआईसी में सूचना आयुक्त के तौर पर कार्यरत थे.


 



 


अधिकारियों ने बताया कि पूर्व आईएफएस अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की तत्कालीन अध्यक्ष वंजना एन. सरना, पूर्व आईएएस अधिकारी नीरज कुमार गुप्ता और तत्कालीन विधि सचिव सुरेश चन्द्र को हाल ही में सीआईसी में सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है. सरना इनमें एकमात्र महिला अधिकारी हैं.



केंद्रीय सूचना आयोग में फिलहाल तीन सूचना आयुक्त हैं और नई नियुक्ति के बाद इनकी संख्या सात हो गई है. आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त समेत 11 पद स्वीकृत हैं.


रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व आइएफएस अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा, पूर्व आइआरएस अधिकारी वनजा एन सरना, पूर्व आइएएस अधिकारी नीरज कुमार गुप्ता और पूर्व विधि मामलों के सचिव सुरेश चंद्र को केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति को हरी झंडी दी थी.