Sukhwinder Singh Sukhu Oath Ceremony: सुक्खू ने ली हिमाचल के मुख्यमंत्री पद की शपथ, मुकेश अग्निहोत्री बने डिप्टी सीएम
Himachal New CM: कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) आज से हिमाचल प्रदेश की कमान संभालेंगे. सुक्खू ने आज शिमला में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
Himachal CM Oath Ceremony: कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिला दी है. इसके अलावा दिग्गज नेता मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम बन गए हैं. राज्यपाल ने मुकेश अग्निहोत्री को भी शपथ दिलाई है. सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री दोनों चार बार से विधायक हैं. पार्टी ने अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.
सुक्खू बने हिमाचल के सीएम
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज़ मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहुंचे. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कई नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
हिमाचल के 15वें सीएम के रूप में ली शपथ
जान लें कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के 15वें सीएम के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य के लिए जो भी वादे किए हैं उनको पूरा किया जाएगा.
हिमाचल में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में हर 5 साल में प्रदेश सरकार बदलने वाली रवायत इस बार भी जारी है. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला. कुल 68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस ने चुनाव में 40 पर जीत हासिल की. इसके अलावा बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई. वहीं, 3 विधानसभा सीटें अन्य उम्मीदवारों के खाते में गईं.
कांग्रेस आलाकमान की तरफ से सुक्खू को सीएम बनाने का ऐलान किए जाने के बाद उन्होंने कहा था कि मुझे खुशी है कि मैं एक साधारण फैमिली से हूं और तब भी मुझे मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. मुझे यह अवसर देने के लिए मैं पार्टी और गांधी परिवार का धन्यवाद करता हूं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं