नई दिल्ली : अलग रह रहे दंपत्ति को एक साथ रहने का आदेश देने के कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. लॉ की पढ़ाई कर रहे छात्रों की ओर से दी दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि अगर पति पत्नी का अलग रहना तलाक का आधार हो सकता है लेकिन किसी को साथ रहने को मजबूर नहीं किया जा सकता. लॉ स्टूडेंट्स ने व्यक्ति के निजता के अधिकार के तहत इस व्यवस्था को चुनौती दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

याचिका में कहा गया है कि व्यविचार से संबंधित कानून को खारिज़ करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शादी करने के बाद महिला का निजता और गरिमा का अधिकार खत्म नही होता ऐसे में किसी को भी साथ रहने के लिए बाध्य माही कोय जा सकता. 


सुनवाई के लिए तैयार है सुप्रीम कोर्ट
लॉ स्टूडेंट्स की ओर से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार है. कोर्ट ने इस मामले पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने को है. उल्लेखनीय है कि हिंदू/स्पेशल मैरिज एक्ट में जज को रेस्टीट्यूशन ऑफ कॉन्ज्यूगल राइट्स का आदेश का अधिकार है.


क्या कहता है हिंदू मैरिज एक्ट
हिंदू मैरिज एक्ट के सेक्शन 9 और स्पेशल मैरिज एक्ट के सेक्शन 22 के तहत पति या पत्नी रेस्टीट्यूशन ऑफ कॉन्ज्यूगल राइट्स के तहत कोर्ट में घसीट सकता है.