सर्जिकल स्ट्राइक: बदले के लिए हमले की फिराक में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी; निशाने पर संसद, अक्षरधाम मंदिर!
नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। वहीं, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी बुरी तरह से बौखलाई हुई है। सूत्रों के अनुसार, आतंकवादी अब दिल्ली में आतंकी हमला करने की फिराक में हैं।
नई दिल्ली : नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। वहीं, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी बुरी तरह से बौखलाई हुई है। सूत्रों के अनुसार, आतंकवादी अब दिल्ली में आतंकी हमला करने की फिराक में हैं।
सूत्रों के अनुसार, आतंकी संसद, अक्षरधाम मंदिर, लोटस टेंपल को निशाना बना सकते हैं। इसके अलावा, दिल्ली के अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी आतंकी हमला करने की फिराक में हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार फिदायीन अगर संसद पर हमला करने में असफल होते हैं तो वो दिल्ली सचिवालय, लोटस टेंपल और अक्षरधाम मंदिर पर हमला कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआई ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोह्म्मद से कहा है कि वह किसी भी तरह से भारत में हमला कर सर्जिकल स्ट्राइक का बदला ले। इसी के चलते जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर फिर से भारतीय संसद पर हमले की तैयारी कर रहा है। आईएसआई के इस नापाक मंसूबे को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान में आतंकी कैंप चला रहा जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर साजिश रच रहा है। बता दें कि 2001 में जैश के ही आतंकी अफजल गुरु ने संसद को निशाना बना हमला किया था।
सूत्रों के अनुसार, जम्मू और कश्मीर की सीआईडी को सूचना मिली है कि जैश फिर से हमले की योजना बना रहा है और उसके ऑपरेटिव्स को कहा गया है कि वो एक बार फिर संसद को निशाना बनाएं। यदि जैश के आतंकी प्रमुख जगहों को निशाना बनाने में असफल रहते हैं तो फिर वो भीड़ भरे इलाकों में हमला करेंगे।
भारत की खुफिया एजेंसियों ने इस बारे में सम्बन्धित अधिकारियों को आगाह कर दिया है और ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम करने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों, दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा टीम के साथ बैठक की है। वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने भी पुलिस के आला अधिकारियों के साथ इसके मद्देनजर बैठक की है।