Sushant Case: रिया और DCP के बीच 4 बार फोन पर क्या बात हुई? मुंबई पुलिस ने दिया जवाब
कॉल डिटेल्स के मुताबिक, डीसीपी जोन 9 अभिषेक त्रिमुखे ने रिया चक्रवर्ती को 2 कॉल्स किये थे, उन्हें 2 कॉल्स आये भी थे और अभिषेक त्रिमुखे की तरफ से एक मैसेज रिया चक्रवर्ती को गया था.
मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच अब सीबीआई कर रही है. इस बीच मुंबई पुलिस ने कहा है कि उसने सुशांत सिंह मामले में रिया चक्रवर्ती को कभी क्लीन चिट नहीं दी है. वो सस्पेक्ट बनी हुई थीं और इसी को लेकर जांच भी चल रही थी.
ये भी पढ़ें: पढ़िए सुशांत के परिवार की वो पूरी चिट्ठी, जिसमें लगाए गए हैं कई बड़े आरोप
कॉल डिटेल्स के मुताबिक, डीसीपी जोन 9 अभिषेक त्रिमुखे ने रिया चक्रवर्ती को 2 कॉल्स किये थे, उन्हें 2 कॉल्स आये भी थे और अभिषेक त्रिमुखे की तरफ से एक मैसेज रिया चक्रवर्ती को गया था.
ये भी पढ़ें: Sushant Suicide Case: ऑटोप्सी रिपोर्ट को लेकर परिवार वालों ने उठाए गंभीर सवाल
डीसीपी जोन 9 अभिषेक त्रिमुखे ने रिया चक्रवर्ती को एक ई मेल आईडी देकर कहा था कि जो भी जानकारी उनके पास हो, वो मुंबई पुलिस को जरूर इसके बारे में बताएं. जिसके बाद रिया चक्रवर्ती ने एक मेल भी इस आईडी पर किया था. हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि इस मेल में रिया चक्रवर्ती ने कौन सी जानकारी मुंबई पुलिस को दी थी.
ये भी देखें-