रिया ने कबूल की Sushant के घर ड्रग्स आने की बात, लेकिन इन सवालों पर साधी चुप्पी
सूत्रों का कहना है कि NCB के पास पुख्ता सबूत हैं जिसके आधार पर रिया ने सुशांत के घर पर ड्रग्स आने की बात कबूल की है. रिया के कई सवालों के जवाब से NCB संतुष्ट नहीं है इसीलिए उसे सोमवार को वापस पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस से जुड़े ड्रग्स मामले (Drugs Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ की. रिया दोपहर तकरीबन सवा 12 बजे NCB के दफ्तर पहुंच गई थी. जिसके बाद से लगातार NCB के अधिकार उससे पूछताछ कर रहे थे. पूछताछ तकरीबन साढ़े 6 घंटे चली.
सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में रिया ने ये बात कबूल की है कि सुशांत के घर ड्रग्स आता था. लेकिन वो कई सवालें के जवाब साफ तौर पर नहीं दे पाई. सूत्रों का कहना है कि NCB के पास पुख्ता सबूत हैं जिसके आधार पर रिया ने सुशांत के घर पर ड्रग्स आने की बात कबूल की है. रिया के कई सवालों के जवाब से NCB संतुष्ट नहीं है इसीलिए उसे सोमवार को वापस पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
NCB उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) एम अशोक जैन ने एजेंसी के कार्यालय के बाहर कहा कि रिया को आज की ही तरह सोमवार को फिर से पूछताछ करने और उनका बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एजेंसी ने इस मामले में एक व्यक्ति, अनुज केशवानी के खिलाफ ताजा छापेमारी भी की है जिसका नाम कैजान इब्राहिम से पूछताछ के दौरान सामने आया था. इब्राहिम को इस मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें- ड्रग्स केस: Rhea Chakraborty की सारी 'लाइफलाइन' फेल, अब होगी जेल?
जैन ने कहा, ‘हमने केशवानी के खिलाफ छापेमारी के दौरान 590 ग्राम हशीश, 0.64 ग्राम एलएसडी शीट्स, आयातित मारिजुआना ज्वॉइंट्स और कैप्सूल सहित 304 ग्राम मॉरिजुआना, 1,85,200 रुपये नकद और 5,000 इंडोनेशियाई रुपिया जब्त किए हैं.’
उन्होंने कहा, ‘जब्त एलएसडी एनडीपीएस कानून के तहत वाणिज्यिक मात्रा में है.’ उन्होंने यह कहते हुए इसका संकेत दिया कि इतनी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखना एक अपराध है. उन्होंने जारी जांच के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया.
रिया द्वारा एजेंसी को दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं आपको विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता...क्योंकि आपके (मीडिया के) सहयोग से हमें काफी सूचना मिल रही है.’
अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के एक दल ने रविवार सुबह रिया के घर जाकर उन्हें जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था. NCB ने यह भी कहा था कि जब रिया पूछताछ के लिए पेश होगी तो वह उसके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी कर्मचारी दीपेश सावंत से आमना सामना कराना चाहती है, जिससे इस कथित मादक पदार्थ रैकेट में सभी की भूमिकाएं स्पष्ट हो सकें. गौरतलब है कि एजेंसी को कुछ फोन चैट रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्राप्त हुए थे, जिससे पता चलता है कि इन व्यक्तियों द्वारा कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थ कथित तौर पर खरीदे गए थे.
NCB ने पिछले दो दिनों के दौरान इन तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री से इसी आधार पर रविवार को पूछताछ की गई. रिया से पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने भी पूछताछ की है.
रिया ने कई समाचार चैनलों को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने खुद कभी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है. उन्होंने हालांकि दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मारिजुआना का सेवन करते थे.
यह दावा किया जाता है कि मिरांडा ने एनसीबी जांचकर्ताओं को बताया है कि वह सुशांत के घर के लिए ड्रग्स (बड और क्यूरेटेड मारिजुआना) खरीदा करता था.
NCB ने अब तक इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से छह इस जांच से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं जबकि दो को उसने एनडीपीएस कानून की धाराओं के तहत जांच शुरू होने के बाद गिरफ्तार किया.
(इनपुट- भाषा से भी)
VIDEo