नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूरी कहानी अब ड्रग्स के इर्द-गिर्द आकर ठहर चुकी है. इस मामले में सबसे पहले बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा सामने आया था, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी यह मुद्दा कहीं पीछे छूट गया. इसके बाद जांच रिया चक्रवर्ती और उनके दोस्तों पर आ गई, लेकिन तीसरे चरण में जांच ड्रग्स के आसपास घूम रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुशांत केस से जुड़े अपडेट्स
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 86 दिन बाद आरोपी रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर रिया चक्रवर्ती को NCB दफ्तर में गिरफ्तार किया गया. रिया से मंगलवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की जा रही थी. 


NCB ने बताया कि रिया चक्रवर्ती ड्रग सिंडिकेट की सक्रिय सदस्य है और उसने NCB को दिए अपने बयान में ये माना है कि वो खुद भी ड्रग्स का सेवन करती है. गिरफ्तारी के बाद मुंबई के सायन अस्पताल में रिया चक्रवर्ती की मेडिकल जांच हुई और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. आपको मालूम होगा कि कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक इस समय किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद, उसका कोरोना संक्रमण टेस्ट कराना जरूरी है.


NCB ने एक और बड़ी बात कही है, कि वो रिया चक्रवर्ती को जमानत देने का विरोध करेगी. रिया की गिरफ्तारी के बाद अब NCB ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के कुछ कलाकारों पर कार्रवाई कर सकती है. रिया और शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद NCB ने बॉलीवुड के ऐसे 25 कलाकारों की लिस्ट तैयार की है.


#SushantUnseenVideo
हमारे पास सुशांत सिंह राजपूत के कुछ वीडियोज आए हैं. ये वीडियो इसी वर्ष फरवरी के हैं और आपने आज से पहले ये वीडियोज कभी नहीं देखे होंगे. पहले वीडियो को देखकर आप सुशांत सिंह राजपूत की कहानी को अच्छी तरह से समझ सकते हैं और सुशांत सिंह राजपूत की मानसिक स्थिति का भी थोड़ा बहुत आकलन कर पाएंगे.


वीडियो में ऐसा लग रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत पूरी तरह से होश-हवास में नहीं हैं. ऐसा लग रहा है कि सुशांत नशे की हालत में हैं. वीडियो में सुशांत एक किताब के साथ लेटे हुए हैं. जिसमें वो अपने आप को ज़ीरो बता रहे हैं. वीडियो में कैमरे के पीछे से एक महिला की आवाज आ रही है जो कह रही है कि तुम एक हीरो हो, अपने आप को ज़ीरो नहीं बोलते. वीडियो घर पर बनाया हुआ लगता है और कैमरे के पीछे से आ रही आवाज रिया चक्रवर्ती की है. 


सुशांत सिंह राजपूत के हाथों में एक किताब है. इस किताब का नाम Loaded है. इस किताब की लेखिका Sarah Newcomb (सारा न्यूकॉम्ब) हैं. ये किताब जीवन में अपने मूल्यों को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ने के दर्शन पर आधारित है.



दूसरे वीडियो में सुशांत सिंह की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है. इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत 2 लोगों से बातचीत कर रहे हैं. जिनमें से एक आवाज रिया चक्रवर्ती की लग रही है.


यहां देखें सुशांत सिंह राजपूत के Unseen Videos-


अक्सर आपने सुशांत को सिर्फ फिल्मों में देखा है. जिसमें वो किसी न किसी किरदार को निभाते नजर आए हैं. लेकिन ये वीडियो सुशांत सिंह राजपूत की असली जिंदगी से आपका परिचय करा रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं.


वीडियो विश्लेषण की 5 बड़ी बातें 
पहली बात- सुशांत सिंह राजपूत पूरी तरह से खुद के नियंत्रण में नहीं दिखाई दे रहे हैं. बड़ा सवाल ये है कि उस वक्त सुशांत के करीब जो भी लोग थे, उन्होंने इसकी चिंता क्यों नहीं की.


दूसरी बात- रिया चक्रवर्ती इस वीडियो में कहती हैं कि ये सब पापा को बता दूं? रिया चक्रवर्ती के इस सवाल से ऐसा लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता को भी शायद सुशांत की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है.


तीसरी बात- सुशांत की आवाज लड़खड़ा रही है, इसकी वजह ड्रग्स है या कुछ और इसपर साफ-साफ नहीं कहा जा सकता है.


चौथी बात- सुशांत की स्थिति को देखकर ये भी समझ में आता है कि अगर सुशांत सिंह राजपूत को वक्त पर सही मदद मिलती तो शायद वो आज भी हमारे बीच मौजूद होते.


पांचवीं बात- फिल्मों के हीरो सुशांत और असली जिंदगी के सुशांत सिंह राजपूत दोनों में बड़ा अंतर नजर आ रहा है. फिल्मी दुनिया का सुशांत सिंह राजपूत आत्मविश्वास से भरा एक एक्टर दिखाई देता है लेकिन इस वीडियो में सुशांत दूसरों के भरोसे नजर आ रहे हैं.