नई दिल्ली: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. आरोप है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले एक रेस्टोरेंट मालिक की डिलीवरी बॉय से बहस हो रही थी. उसी दौरान होटल में बैठे बदमाशों ने होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी.  


मंगलवार देर रात हुई घटना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सुनील अग्रवाल के रूप में हुई है. मृतक ग्रेटर नोएडा की मित्रा सोसाइटी में Zam Zam नाम का फूड डिलीवरी रेस्तरां चलाता था. डिलीवरी बॉय मंगलवार देर रात को उसके रेस्टोरेंट पर चिकन बिरयानी और 'पूरी सब्जी' का ऑर्डर लेने पहुंचा था.


ये भी पढ़ें- 22 साल की लड़की को हुआ 41 साल के पुरुष से प्यार, लेकिन वो निकला वहशी


उनमें से एक ऑर्डर तैयार था, जबकि दूसरे ऑर्डर में समय लग रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इससे डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) भड़क गया और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से झगड़ा करने लगा. आरोप है कि सुनील अग्रवाल ने जब बीच-बचाव कराने की कोशिश की तो डिलीवरी बॉय उससे भी उलझ गया. उसी दौरान होटल में बैठे 3 बदमाश उठे और डिलीवरी बॉय की पैरवी करने लगे. जब होटल संचालन ने उनका विरोध किया तो उनमें से एक ने अपनी पिस्टल निकालकर उसके सिर में गोली मार (Murder) दी. घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. इसके बाद घायल सुनील अग्रवाल को एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. 


मुठभेड़ में तीन बदमाश हुए गिरफ्तार


ग्रेटर नोएडा के ADCP विशाल पांडेय ने बताया कि थाना बीटा पुलिस की बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. इस घटना में पैर में गोली लगने से एक बदमाश विकास चौधरी निवासी अनूपशहर, बुलंदशहर घायल हो गया. वहीं दो अन्य बदमाश देवेंद्र और सुनील निवासी अनूपशहर, बुलंदशहर पीछा करके गिरफ्तार किया गया. 


ADCP के मुताबिक पूछताछ में बदमाशों बताया कि वे लोग स्वर्ण नगरी से (जहां पर किराए के मकान में रहते हैं) सेक्टर 59 जाने के लिए निकले थे. रास्ते में मित्रा सोसाइटी के पास स्वीगी और जोमैटो के कुछ राइडर खड़े थे, जिनको देखकर वे लोग खाने के बारे में पूछने लगे. इसी दौरान रेस्टोरेंट के नौकर से स्विगी के राइडर की बहस हो रही थी. 


बिना वजह होटल संचालक को मार दी गोली


पुलिस के मुताबिक बहस सुनकर वे लोग भी शराब के नशे में वहां चले गए. वहां नौकर से कहासुनी और गाली-गलौच हो गई. जब उसने अपने मालिक को बुलाया तो मालिक से भी उन तीनों बदमाशों की कहा-सुनी हो गई. इसके बाद शराब के नशे में बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फिर सेक्टर 59 की ओर चले गए. पूछताछ में बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल किया है. 


LIVE TV