Tamil Nadu Election 2021: `फ्री` चीजों का ऐलान शुरू, महिला मुखियाओं को हर महीने 1500 रुपये देगी AIADMK
तमिलनाडु के विधान सभा चुनाव (Tamil Nadu Election 2021) में हर बार की तरह वोटरों को `फ्री` चीजें देकर लुभाने की रेस शुरू हो गई है. AIADMK ने सत्ता में लौटने पर सभी महिला मुखियाओं को हर महीने 1500 रुपये देने की घोषणा की है.
चेन्नई: तमिलनाडु में विधान सभा चुनाव (Tamil Nadu Election 2021) जीतने के लिए पार्टियों की ओर से 'फ्री' चीजें देने का ऐलान शुरू हो गया है. सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने सोमवार को कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने पर वह परिवार की महिला मुखियाओं को हर महीने 1500 रुपये देगी.
महिला दिवस पर सीएम ने किया ऐलान
महिला दिवस के मौके पर सोमवार को अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता और मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने फ्री योजनाओं का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सत्ता में वापस लौटने पर वह हर महीने सभी महिला मुखियाओं को 1500 रुपये फ्री देगी. इसके साथ ही सभी परिवारों को हर साल 6 रसोई गैस सिलिंडर भी मुफ्त मुहैया करवाएगी.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Assembly Election 2021: बीजेपी की चुनाव आयोग से मांग, Rahul Gandhi के प्रचार पर लगाया जाए बैन; ये है कारण
DMK भी कर चुकी 1 हजार रुपये की घोषणा
इससे एक दिन पहले ही विपक्षी द्रमुक (DMK) ने चुनावी (Tamil Nadu Election 2021) वादा करते हुए परिवार की महिला मुखिया को एक हजार रुपये प्रति महीना देने का वादा किया था. AIADMK ने दावा किया कि उसने DMK की घोषणा की नकल नहीं की है. AIADMK ने कहा कि यह ऐलान उसके चुनाव घोषणा कार्यक्रम में पहले से शामिल था.
LIVE TV