चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही सीएम एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए दो हफ्ते के सख्त और पूर्ण लॉकडाउन (lockdown) का ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि राज्य की वर्तमान बिगड़ी स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि कल ही नव नियुक्त सीएम ने राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों और पूरे प्रशासनिक अमले के साथ प्रदेश के हालात की समीक्षा की थी. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. 


10 मई से पूर्ण तालाबंदी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी आदेश के मुताबिक तमिलनाडु में 10 मई से लॉकडाउन की शुरुआत होगी जिसकी मियाद फिलहाल 24 मई तक के लिए तय की गई है. गौरतलब है कि राज्य के एक और अहम राजनीतिक दल PMK के संस्थापक एस रामदास ने हाल ही में कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाने की मांग की थी. 


ये भी पढे़ं- Karnataka और Goa में संपूर्ण Lockdown का ऐलान, 15 दिन सबकुछ रहेगा बंद


तमिलनाडु का कोरोना बुलेटिन


गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. तमिलनाडु में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 26,465 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,23,965 हो गई हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 197 कोरोना मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,171 तक पहुंच गई है.


इससे पहले शुक्रवार को ही सीएम स्टालिन ने राज्य में ऑक्सिजन संकट को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा था. उन्होंने राज्य को ऑक्सिजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की है.


VIDEO