Tamil Nadu explosion: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शनिवार को एक पटाखा निर्माण इकाई में भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें छह कर्मचारियों की मौत हो गई और कम से कम 30 घायल हो गए. घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा रसायनों को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ. विस्फोट इतना जोरदार था कि एक कमरा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए. फिलहाल घटना के बाद राहत और बचाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रसायनों के मिश्रण के दौरान हुआ हादसा
दरअसल, जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि रसायनों को मिलाते समय विस्फोट हुआ, जिससे फैक्ट्री का एक हिस्सा मलबे में बदल गया. हादसे के तुरंत बाद दमकल और बचाव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी तैनात किया है.


फैक्ट्री की सुरक्षा पर सवाल
इस हादसे ने पटाखा निर्माण इकाइयों में सुरक्षा मानकों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया गया कि तत्काल स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.