बीजेपी सांसद Tejasvi Surya ने की दूसरे धर्मों में कन्वर्ट हुए लोगों की घर वापसी की वकालत, बोले- तय हो सालाना टारगेट
बेंगलुरु से भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने दूसरे धर्म में कन्वर्ट हुए हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके इसी बयान की जमकर चर्चा हो रही है.
नई दिल्ली: बेंगलुरु से भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने दूसरे धर्म में कनवर्ट हुए हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके इसी बयान की जमकर चर्चा हो रही है. दरअसल तेजस्वी सूर्या ने मुसलमानों और ईसाइयों के हिंदू धर्म में धर्मांतरण का आह्वान किया है.
वायरल हो रहा वीडियो
उडुपी के श्रीकृष्ण मठ में 25 दिसंबर को तेजस्वी सूर्या द्वारा दिए गए भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि या तो धमकी या लालच देकर, हिंदू को उसके मूल धर्म से निकाल दिया गया है. इस विसंगति को दूर करने का केवल एक ही संभावित समाधान है और वो है ऐसे सभी लोगों की हिंदू धर्म में वापसी.
बीजेपी सांसद ने कहा, 'इतिहास में जो लोग विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक, आर्थिक कारणों से हिंदू धर्म से बाहर चले गए हैं, उन्हें पूरी तरह से उनके मातृ धर्म हिंदू धर्म में वापस लाया जाना चाहिए.' इस भाषण का वीडियो ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने लिखा कि सदियों से विदेशी आक्रमणकारियों द्वारा शासित होने के बाद भारत ‘विश्वगुरु’ के रूप में फिर से उभर रहा है.
देखिए वीडियो
'राजनीतिक-साम्राज्यवादी विचारधाराएं हैं दूसरे धर्म'
बीजेपी के युवा नेता सूर्या ने कहा कि इस्लाम और ईसाई धर्म केवल धर्म नहीं हैं बल्कि राजनीतिक साम्राज्यवादी विचारधाराएं हैं. इन धर्मों का मानना है कि वो सर्वोच्च हैं और यही इन धर्मों और हिंदू धर्म के बीच मूलभूत अंतर है. साथ ही कहा कि तलवार चलाकर इन धर्मों का प्रचार-प्रसार किया गया. हिंदू को उसके मातृ धर्म से निकाल दिया गया है और इस विसंगति को दूर करने के लिए केवल एक ही संभावित समाधान है.
तेजस्वी ने कहा कि जिन लोगों ने अपने मातृ धर्म को छोड़ दिया है और भारत के इतिहास के दौरान विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक, आर्थिक कारणों से हिंदू धर्म से बाहर चले गए हैं, उन्हें पूरी तरह से उनके मातृ धर्म हिंदू धर्म में वापस लाया जाना चाहिए. ये वीडियो हरिद्वार के धर्म संसद वीडियो की कड़ी में आता है, जिसमें हिंदू नेताओं की ओर से हेट स्पीच कही गई, जिसके चलते धर्म संसद के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.