Telangana News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तेलंगाना के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) को असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ गठबंधन करने की चुनौती दी. उन्होंने केसीआर की तुलना रजाकर मिलिशिया के संस्थापक कासिम रिजवी से की और उन्हें एमआईएम पार्टी से हाथ मिलाने की चुनौती दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंदी संजय कुमार ने कहा- "कासिम चंद्रशेखर रिजवी" मैं आपको चुनौती देता हूं, यदि आप MIM पार्टी लाना चाहते हैं, तो कृपया लाएं. कृपया स्थान और समय तय करें और हम अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं. हम भगवा और भगवा की ताकत के बेटे हैं. वह 'प्रजा संग्राम यात्रा' के एक भाग के रूप में भ्रमण के दौरान उप्पल निर्वाचन क्षेत्र से भीड़ को संबोधित कर रहे थे.


'हम भगवा के पुत्र और भगवा की ताकत हैं'
बीजेपी नेता ने कहा, ‘हम वो लोग हैं जो मुख्यमंत्री से लड़ेंगे. आपकी ताकत क्या है? हमारी ताकत क्या है? क्या है बीजेपी कार्यकर्ताओं की ताकत? हम भगवा के पुत्र और भगवा की ताकत हैं,  हम भगवा पुत्रों की ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं. हम छत्रपति शिवाजी, सरदार वल्लभ भाई पटेल और भगत सिंह के वंशज के रूप में आएंगे.'


इससे पहले सोमवार को, बंदी संजय ने दम्मईगुड़ा में जनता को संबोधित करते हुए तेलंगाना सरकार पर हमला बोला और कहा कि राज्य सरकार "वेंटिलेटर" पर है और जल्द ही "ढह" जाएगी. उन्होंने आम लोगों से भी भाजपा को मौका देने का अनुरोध किया.


बंदी संजय ने कहा, ‘प्रजा संग्राम यात्रा’ को विशेष समर्थन मिल रहा है और इसीलिए केसीआर डर से कांप रहे हैं और यात्रा को अवरुद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं. आप सभी से अनुरोध है कि इस महीने की 22 तारीख को इब्राहिमपट्टनम में होने वाली जनसभा में शामिल हों.’



(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)