हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि देश की राष्ट्रीय राजनीति में मौजूद शून्य को भरने की कोशिशें जारी हैं. केसी राव (KC Rao) अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ अनेक राजनीतिक दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. 


'प्रशांत किशोर पर टिकी उम्मीद'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम केसीआर ने संवाददाताओं से ये भी कहा कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पूरे देश में ‘परिवर्तन’ लाने के लिए उनके साथ काम कर रहे हैं. दोनों तेलंगाना में भी साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा,‘मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि एक शून्य है, राष्ट्रीय राजनीति में शून्य है. मैं अब राष्ट्रीय राजनीति कर रहा हूं. मैं अपने हिस्से का काम कर रहा हूं. मुझे कई दोस्तों से मिलना है जो देश की राजनीति में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. हम एक राय बनाने की कोशिश कर रहे हैं, देखते हैं कि उसके बाद क्या होता है.’


ये भी पढ़ें : कोटा में 'The Kashmir Files' को लेकर एक महीने के लिए लगी धारा 144, BJP ने जताई नाराजगी


‘द कश्मीर फाइल्स’ पर विभाजनकारी राजनीति: KCR


केसी राव ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का जिक्र करते हुए बीजेपी पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ' कश्मीर फाइल्स को कौन चाहता है. दिल्ली में बैठे कुछ लोगों की बातों से ये साफ हो जाता है.



ये भी पढ़ें - कौन है कश्मीरी पंडितों का कातिल बिट्टा कराटे? 'द कश्मीर फाइल्स' में है जिक्र


(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी भाषा के साथ)


LIVE TV