Death of Pujari: राजस्थान में सीमावर्ती बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में एक पुजारी ने बुधवार सुबह कथित रूप से आत्‍महत्‍या कर ली. पुलिस के अनुसार पुजारी मंदिर में चोरी के आरोपों से आहत था. थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि रघुनाथ जी मंदिर के पुजारी भीमदास (52) प्रतिदिन की तरह बुधवार सुबह मंदिर गये और पूजा, आरती करने के बाद उन्होंने मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए और कथित रूप से फांसी लगा ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुजारी ने इस वजह से की आत्महत्या


खान ने बताया कि पुजारी के शव के पास एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें पुजारी ने एक समाज विशेष के लोगों द्वारा उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाने से आहत होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है. पुजारी ने लिखा कि उन्होंने चोरी नहीं की है और कतिपय समाज के लोग उसे बदनाम कर रहे हैं.


उल्लेखनीय है कि पुजारी का परिवार, तीन पीढ़ियों से इस मंदिर में पूजा कर रहा है.


क्या है पूरा मामला?


थानाधिकारी ने बताया कि मंदिर में सोमवार देर रात चोरी की घटना हुई थी जिसके बाद खत्री समाज के लोगों ने भीमदास पर ही चोरी का आरोप लगा दिया. उनके अनुसार पुलिस ने भीमदास से भी पूछताछ की लेकिन इस बारे में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया.


भाई ने कही ये बात


खान ने बताया कि पुजाारी के भाई द्वारकादास ने रिपोर्ट दी है कि कुछ लोगों द्वारा उसके भाई भीमदास पर मंदिर में चोरी को झूठा आरोप लगाया गया, जिससे आहत होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि इस शिकायत के आधार पर पांच नामजद लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिये उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर