Jammu Kashmir assembly Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जम्मू-कश्मीर के डोडा (Doda) में अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांस ले रहा है और उनकी सरकार ने 'इस सुंदर क्षेत्र को नष्ट करने वाली' वंशवादी राजनीति का मुकाबला करने के लिए एक नया नेतृत्व पेश किया है. जम्मू क्षेत्र के डोडा (Doda) जिले में भाजपा (BJP) उम्मीदवारों के समर्थन में रैली संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'हम और आप मिलकर जम्मू-कश्मीर को देश का एक सुरक्षित व समृद्ध भाग बनाएंगे.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'इस बार का चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच'


मोदी ने कहा, 'यहां का चुनाव 3 खानदानों का भविष्य तय करेगा. 3 खानदान या विकास? यहां के युवाओं को समझना होगा'. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Elections 2024) के पहले चरण के तहत 18 सितंबर को होने वाले मतदान से पूर्व प्रधानमंत्री की ये पहली चुनावी रैली थी.


जम्मू कश्मीर विधानसभा में 2022 के परिसिमन के बाद 90 सीटें हैं. अनुच्छेद 370 के निरस्त किए जाने के बाद लद्दाख अब एक केंद्रशासित प्रदेश है और यहां की चार सीटें हटा दी गई हैं. परिसिमन में जम्मू में छह और मुस्लिम-बहुल कश्मीर घाटी में एक सीट को जोड़ा गया है


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आया. वंशवादी राजनीति ने इस सुंदर क्षेत्र को अंदर से खोखला कर दिया. राजनीतिक वंशवादियों ने अपने बच्चों को आगे बढ़ाया और नए नेतृत्व को उभरने नहीं दिया. ‘2014 में केंद्र में सत्ता में आने के तुरंत बाद हमने युवा नेतृत्व को उभारने पर ध्यान केंद्रित किया.’ मोदी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांस ले रहा है.’


कब है वोटिंग?


मोदी ने कहा, 'लोगों का भरोसा टूटने से बचाने के लिए. उनके विश्वास को आगे बढ़ाने के लिए जम्मू कश्मीर भाजपा ने आपके लिए एक से बढ़कर एक संकल्प लिए हैं. आज हमनें टीका लाल टपलू को याद किया और अपनी श्रद्धांजलि दी है. तीन दशक से ज्यादा हो गए, इसी दिन उन्हें आतंकवादियों ने शहीद किया था. उनकी हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार का एक अंतहीन सिलसिला चला. ये भाजपा है, जिसने कश्मीरी पंडितों की आवाज उठाई और उनके हित में काम किया. जम्मू कश्मीर भाजपा ने कश्मीरी हिंदुओ की वापसी और पुनर्वास के लिए टीका लाल टपलू योजना बनाने का ऐलान किया है. इससे कश्मीरी हिंदुओं को उनका हक दिलाने में तेजी आएगी.'


जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक यहां विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया था.


(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी भाषा)