Delhi में घात लगाए बदमाशों ने कारोबारी पर बरसाई गोलियां, CCTV में रिकॉर्ड हो गई घटना
दिल्ली (Delhi) में एक कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बना दी है.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में एक कारोबारी पर सरेराह ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गई. कारोबारी पर हमले की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.
छिपे बदमाश ने चला दी गोलियां
पुलिस के मुताबिक अपूर्व जैन (32) दिल्ली के नारायणा इलाके में प्लास्टिक का कारोबार करते हैं. वे रविवार शाम को अपनी फैक्ट्री से कार तक पहुंचे. उसी दौरान घात लगाए बैठे बदमाश आए और कार के पीछे से अपूर्व पर ताबड़तोड़ गोलियां (Attempted Murder) चला दी. उन्हें करीब चार गोलियां लगी है. पास में लगे सीसीटीवी में यह घटना रिकॉर्ड हो गई.
देखें वीडियो-
CCTV में दिखा हमलावर
CCTV को गौर से देखने पर पीछे से एक शख्स कारोबारी पर फायरिंग करता हुआ नज़र आ रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. वहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi: Air Force अकाउंटेंट के बेटे और पत्नी की Dumbbell मारकर हत्या, Double murder से सनसनी
पुलिस ने बनाई जांच टीम
सूत्रों के मुताबिक पुलिस (Delhi Police) ने हमलावरों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है. साथ ही अपने मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट कर दिया है. पुलिस अपूर्व जैन के कारोबारी विवादों या पारिवारिक रंजिश का भी पता लगा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ क्लू मिले हैं. जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा.
LIVE TV