नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच में मोदी सरकार (Modi Government) ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वादे पूरे किए हैं. बीजेपी के मुताबिक, इस योजना के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ बिना बिचौलियों के सीधे लाभार्थियों के खाते में सहायता राशि पहुंचाई गई है. बीजेपी (BJP) के अनुसार, पहली किस्त में 20.05 करोड़ महिला जन धन खाताधारकों को 10,025 करोड़ रुपए भेजे गए. वहीं दूसरी किस्त में तकरीबन 20.49 करोड़ महिला जन धन खाताधारकों को 10,243 करोड़ रुपए का लाभ मिला. इसके अलावा करीब 1.82 करोड़ वृद्ध विधवा, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को पहली किस्त में 1,405 करोड़  रुपए और दूसरी किस्त में 1,402 करोड़ रुपए की सहायता राशि पहुंचाई गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी के मुताबिक, उसने किसान को पीएम-किसान योजना के तहत पहली किस्त में 16,394 करोड़ रुपए की मदद की. इस योजना के तहत तकरीबन 8.19 करोड़ किसानों को लाभ मिला. इसके अलावा करीब 2.20 करोड़ निर्माण श्रमिकों के लिए 3,950 करोड़ रुपए  की सहायता राशि पहुंची.



ये भी पढ़ें: औरैया हादसा: CM योगी का सख्‍त एक्‍शन, 2 अधिकारी सस्‍पेंड, मुआवजे का ऐलान


मोदी सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, EPFO  में 24 प्रतिशत योगदान योजना के तहत 760 करोड़ रुपए की सहायता करीब 49 लाख लोगों को दी गई. इसके अलावा उज्जवला योजना के तहत पहली किस्त में 7.48 करोड़ और दूसरी किस्त में 4.36 करोड़ लोगों को 8,427 करोड़ रुपए की मदद की गई. मोदी सरकार के अनुसार,  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों की कुल संख्या 41.67 करोड़ और 52,606 करोड़ रुपए का लाभ पहुंचाया गया.


ये भी देखें-