Delhi rain alert: राष्ट्रीय राजधानी में आज गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिन में बारिश और आंधी चलने की संभावना जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के अनुसार, दोपहर या शाम के समय अधिकतर स्थानों पर आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारिश की चेतावनी


वहीं एनडीएमए के मुताबिक, ‘मध्य दिल्ली के अधिकतर स्थानों, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं(35-45 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने के साथ ही बिजली कड़कने की संभावना जताई जा रही है. आईएमडी के लेटेस्ट बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर करीब 59% रहा. वहीं अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.


लू का असर खत्म 


मौसम विज्ञानी आरके जेनामणि के मुताबिक देश में लू का प्रकोप फिलहाल खत्म हो गया है. पिछले 24 घंटों से तापमान में कमी आनी शुरू हो गई है और अब अगले एक सप्ताह तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस बीच दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत के यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


हवा का हाल


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 96 दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.


(इनपुट न्यूज़ एजेंसी पीटीआई भाषा के साथ)