नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को इस बात से इनकार किया कि उसका गायों और बछड़ों को तस्करी से बचाने के लिए विशिष्ट पहचान संख्या क्रम जारी करने का कोई विचार है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने हालांकि यह बताया कि सरकार 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या क्रम का प्रयोग करते हुए दुग्ध क्षेत्र में गोपशु और भैंसों की पहचान शुरू कर रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पशुओं के वैज्ञानिक प्रजनन, रोगों के फैलने पर नियंत्रण और दुग्ध तथा दुग्ध उत्पादों के व्यापार में वृद्धि हो सके.


सिंह ने बताया कि ऐसा राष्ट्रीय बोवाइन उत्पादकता मिशन योजना के ‘‘पशु संजीवनी’’ घटक के तहत कार्यान्वित किया जा रहा है.