Trending Photos
Bengaluru Wedding Called Off: बेंगलुरु में एक शादी समारोह में दूल्हा और उसके दोस्त शराब के नशे में धुत होकर शादी की रस्मों को भूल गए और बारात को बेरंग लौटना पड़ा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक्स अकाउंट पर @kalamkeechot ने शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि यह वीडियो बेंगलुरु का है और शादी में दूल्हे व उनके दोस्तों-नातेदार की भद्दे आचरण के कारण शादी को तोड़ना पड़ा. फिलहाल, इस खबर की पुष्टि जी न्यूज नहीं करता लेकिन वायरल वीडियो के मुताबिक ये काफी चौंका देने वाली खबर है.
यह भी पढ़ें: ये भारतीय राजा खाता था 'चिड़िया का भेजा', हिटलर ने इन्हें दिया था कीमती गिफ्ट और थीं 350 रानियां...
वीडियो देख सहम जाएगा कोई भी
बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब दूल्हे और उसके दोस्तों ने आरती की थाली फिल्मी अंदाज में उछाल दी और नशे में धुत होकर हंगामा किया. कैप्शन में बताया गया कि वे बड़े बाप की औलाद होने का घमंड दिखाते हुए अपने व्यवहार से सबको शर्मिंदा कर रहे थे.
वीडियो को शेयर करते हुए @kalamkeechot ने कैप्शन में लिखा, "कारण: दूल्हे और दोस्तों का शराब पीकर मनमानी करना, आरती की थाली फिल्मी तरीके उछालना, दूल्हे व दोस्तों को जो नशे में धुत थे. बड़े बाप की औलाद होने का गुरुर-घमंड, सब एक झटके में चकनाचूर हो गया. बारात को बिन फेरे लौटना पड़ा, लड़की की मां सामने आई, अभी से ऐसे तेवर हैं तो आगे अपनी बेटी के भविष्य का क्या होगा, बेटी की मां ने बारातियों को नम्र निवेदन किया और बारात को बेरंग विदा किया."
बेंगलुरु में बारात को बेरंग लौटना पड़ा
कारण: दुल्हे एंव दोस्तों का शराब पीकर मनमानी करना, आरती की थाली फिल्मी तरीके उछालना, दूल्हे एंव दोस्तों को जो नशे में धूत थे, बड़े बाप की औलाद होने का गुरुर-घमंड, सब एक झटके में चकनाचूर हो गया। बारात को बिन फेरे लौटना पड़ा, लड़की की मांँ… pic.twitter.com/1jqdX5fyqP
— कलम की चोट (@kalamkeechot) January 9, 2025
उन्होंने आगे लिखा, "सारांश: शादी विवाह को मजाक ना समझें, कम से कम अपने संस्कारों की इज्जत करें, विनय और नम्रता का परिचय दें एंव सामने वालों को कमजोर समझने की गलती तो हरगिज ही ना करें. वरना परिणाम आपके सामने."
यह भी पढ़ें: Knowledge News: घोड़ों को क्यों दिए जाते हैं सांप के जहर? जानकर आप भी कहेंगे- ये तो अच्छी बात है
लड़की की मां का दिल दहला देने वाला कदम
बारात के इस अशोभनीय व्यवहार से लड़की की मां का दिल टूट गया. उन्होंने तुरंत स्थिति को संभालते हुए बारातियों से विनम्रता से कहा, "अभी से ऐसे तेवर हैं, तो आगे अपनी बेटी के भविष्य का क्या होगा?" लड़की की मां ने बारातियों से निवेदन किया कि वे शादी की रस्में पूरी न करें और बारात को बिना फेरे के ही विदा कर दें. लड़की की मां का यह कदम दर्शाता है कि वह अपनी बेटी के सम्मान और भविष्य को लेकर कितनी संजीदा थीं.
समाज को एक संदेश
यह घटना एक चेतावनी के रूप में सामने आई है कि शादी-ब्याह को सिर्फ एक उत्सव या मजाक न समझा जाए. यह एक गंभीर मामला है जिसमें संस्कार, सम्मान और परिवार की प्रतिष्ठा अहम भूमिका निभाते हैं. दूल्हे और उसके दोस्तों ने जो किया, वह समाज में गलत संदेश गया. उनकी शराब पीकर की गई मनमानी और घमंड ने न सिर्फ शादी की रस्मों को खराब किया, बल्कि दोनों परिवारों के बीच रिश्ते को भी खतरे में डाल दिया.