Bageshwar Sarkar on Madani's Allah and Om statement: जमीयत उलमा-ए-हिंद (अरशद मदनी गुट) के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने हाल ही में कहा था, "ओम और अल्लाह एक हैं". उनके इस बयान पर विवाद छिड़ा हुआ है. मदनी ने कहा था, “जब कोई नहीं था (कोई भगवान नहीं), तो सवाल यह है कि मनु ने किसकी पूजा की? … बहुत कम लोग जानते हैं कि जब दुनिया में कुछ भी नहीं था, तब मनु ओम की पूजा करते थे. मैंने पूछा, 'ओम कौन है'. किसी ने कहा ओम का कोई रंग नहीं है, कोई आकार नहीं है. हवा की तरह, यह हर जगह है. इसने आकाश और पृथ्वी को बनाया. मैंने कहा इसे ही हम अल्लाह कहते हैं. तुम उसी को ईश्वर कहते हो.” मदनी के इन बयानों पर बागेश्वार धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने ज़ी न्यूज से एक्सक्लूजिव बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए. आइये आपको बताते हैं बागेश्वर सरकार ने क्या कहा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: क्या सनातन धर्म पर कोई संकट है, जो आप सनातन धर्म को बचाने की बात कर रहे हैं? 


जवाब: सनातन धर्म पर कोई संकट नहीं है, दूसरे धर्म वालों को संकट हो रहा है क्योंकि हिंदू एक हो रहा है. 


सवाल: मदनी ने कहा कि अल्लाह और ॐ एक हैं? 


जवाब: उन्होंने कहा कि ॐ और अल्लाह एक हैं क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि वो भी सनातनी हैं. सबको पता है कि ॐ कुरान में नहीं है. 


सवाल: मदनी कह रहे हैं कि भारत इस्लामिक देश है? 


जवाब: हमारे गांव मे एक पागल था, वो अपने आप को प्रधानमंत्री कहता था... उसका क्या कर सकते हैं.


सवाल: स्वामी प्रसाद मौर्य के मुद्दे पर सवाल?


जवाब: किसी भी राजनेता पर कोई कमेंट नहीं करना है.


सवाल: मदनी के घर वापसी वाले बयान पर क्या बोले शास्त्री जी?


जवाब: बात उनकी अच्छी है, कौन अपने आपको लूटता हुआ देखना चाहता है. बचने का कोई रास्ता तो चाहिए, नहीं तो हार्ट अटैक हो जायेगा.


सवाल: कमालनाथ आए तो आपके पास लेकिन कहा कि संविधान से देश चलता है?


जवाब: अच्छी बात है, मैंने क्या संविधान के खिलाफ बात बोली है क्या.. भारत की एक तिहाई आबादी हिंदू है, जब वो तिलक लगाएगी और हिंदू राष्ट्र की मांग करेगी तो संविधान मे बदलाव होगा और भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा.


सवाल: आपके विरोधी लोग कह रहे हैं कि इतना ही चमत्कार कर सकते हैं तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते?


जवाब: अर्जी लगाओ..


सवाल: क्या अर्जी लगाने से आप चीन को भस्म कर देंगे?


जवाब: ऐसा तो हमने कभी दावा नहीं किया की हम भस्म करते हैं. हम तो विश्व कल्याण की बात करते हैं. हमारा सनातन भस्म नहीं, दंड नहीं बल्कि शिक्षा देता है.


सवाल: एक तरफ आपके फॉलोअर बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ आपको बदनाम करने की साजिश हो रही है, इसपर आप क्या कहेंगे?


जवाब: जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत तीन देखी वैसी. हम डरते नहीं हैं. सनातन धर्म के प्रचार के लिए अगर मेरी मौत भी हो जाए तो हम पीछे नहीं हटेंगे, हम अपना काम करते रहेंगे.


सवाल: देश मे जब-जब किसी किसी ने सनातन धर्म की आवाज उठाई है. उसे स्वांग रचके, उसको टारगेट करके बर्बाद किया गया है? 


जवाबः जब लोगों ने भगवान राम को नहीं छोड़ा तो हम तो आम आदमी है. लेकिन सावधान रहना क्या गलत है. क्योंकि आपने देखा कि किस तरह से साज़िश हो रही है, लोग ट्रॉल कर रहे हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे