नई दिल्ली : पिछले दिनों यूपी के कई हिस्सों में तबाही मचा चुके आंधी तूफान का खतरा देश में टला नहीं है. दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में शुक्रवार तक आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में ताजा बर्फबारी हुई. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक और केरल आंधी-तूफान से प्रभावित हो सकते हैं. मौसम विभाग ने कहा, "हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर आंधी की संभावना है." राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है, जबकि छह पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की उम्मीद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विज्ञानी डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि इस दौरान 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. उन्होंने बताया कि 8 मई को दोपहर के समय आंधी तूफान की रफ्तार सबसे तेज होगी.  महाराष्ट्र के विदर्भ में कुछ इलाकों में लू की भी चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आंधी के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की है. हरियाणा सरकार ने सोमवार को एहतियातन दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने के निर्देश दिए. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में सोमवार को हल्की बर्फबारी हुई, जबकि कुछ हिस्सों में बारिश हुई.


मौसम विभाग की आ गई भविष्यवाणी, 24 घंटे के भीतर इन राज्यों में तांडव मचाएगा अंधड़


स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार तक राज्य में धूलभरी आंधी, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आंधी की वजह से 100 लोगों की मौत हो गई थी.


हिमाचल प्रदेश में बारिश, बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को हल्की बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने बुधवार तक राज्य में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ और अधिक बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शिमला में हल्की बारिश हुई जबकि ऊंचाई वाले कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में बर्फबारी हुई. राज्य की राजधानी में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.



चंबा में 14 मिलीमीटर बारिश हुई जो राज्य में सबसे अधिक है। पर्यटन स्थली मनाली में 7.2 मिलीमीटर, धर्मशाला में 6.2 मिलीमीटर और डलहौजी में 10 मिलीमीटर बारिश हुई. लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में तीन सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. यह शून्य से 2.9 डिग्री कम न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा. अधिकारी ने कहा कि राज्य में बुधवार तक कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है. किन्नौर जिले के कल्पा में 3.2 मिलीमीटर बारिश हुई, यहां न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ वहीं, धर्मशाला में तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.


इनपुट : आईएएनएस