मौसम विभाग की आ गई भविष्यवाणी, 24 घंटे के भीतर इन राज्यों में तांडव मचाएगा अंधड़
Advertisement
trendingNow1398568

मौसम विभाग की आ गई भविष्यवाणी, 24 घंटे के भीतर इन राज्यों में तांडव मचाएगा अंधड़

मौसम विभाग के अफसर देवेंद्र प्रधान ने बताया, 'कल (8 मई) तक अंधड़-तूफान आने की पूरी संभावना है. इसका असर दिल्ली और हरियाणा सहित कई पड़ोसी राज्यों में देखने को मिलेगा.'

मौसम विभाग के अफसर देवेंद्र प्रधान ने की अंधड़ की भविष्यवाणी

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने सोमवार को एक बार फिर से भविष्यवाणी की है कि अगले 24 घंटे के भीतर भीषण अंधड़ तबाही मचाएगा. यह तबाही सबसे ज्यादा दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अफसर देवेंद्र प्रधान ने बताया, 'कल (8 मई) तक अंधड़-तूफान आने की पूरी संभावना है. इसका असर दिल्ली और हरियाणा सहित कई पड़ोसी राज्यों में देखने को मिलेगा. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश की संभावना है.'

  1. अंधड़ को लेकर मौसम विभाग का ताजा अलर्ट
  2. 24 घंटे के भीतर दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों में आएगा अलर्ट
  3. पिछले दिनों अंधड़ में 100 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत

सात और आठ मई को बंद रहेंगे हरियाणा के सभी स्कूल
हरियाणा के दूर - दराज इलाकों में सात - आठ मई को आंधी - तूफान आने की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. राज्य शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने आज बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सात और आठ मई को स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने दूर - दराज क्षेत्रों में राज्य में सात और आठ मई को आंधी - तूफान आने की चेतावनी जारी की थी. 

चेतावनी को देखते हुए हरियाणा राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने एक परामर्श के रूप में सुरक्षा सलाह जारी की. विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को एहतियात कदम का पालन करना चाहिए और बच्चों तथा बूढ़ों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को सतर्क रहने को कहा गया है. 

पिछले दिनों आए तूफान में 100 से ज्यादा लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में दो दिन पहले रात में आये अंधड़ और आंधी - तूफान के कारण हुए हादसों में 109 लोगों की मौत हो गयी और लगभग 200 अन्य घायल हो गये. पूर्वी राजस्थान और उससे सटे उत्तर प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में जबर्दस्त आंधी - तूफान की वजह से कई मकान ढह गए , पेड़ गिर गये और बिजली के खम्बे उखड़ गये. आंधी - तूफान में लगभग 200 अन्य लोग घायल हो गये. 

उत्तर प्रदेश में 73 लोगों की मौत हुई और 91 अन्य घायल हो गये. राजस्थान में 36 लोगों की मौत हुई और 100 अन्य घायल हुए. 

मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार क्षेत्र में बने चक्रवाती परिसंचार तंत्र से आगामी 48 घंटों के दौरान उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में फिर से धूल भरी आंधी आने का पूर्वानुमान है. 

राजस्थान में सबसे ज्यादा नुकसान की संभावना
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उनके विभाग ने पिछले दो दिनों में आंधी - तूफान की चेतावनी जारी की थी. 

उत्तरप्रदेश और राजस्थान में आंधी - तूफान के कारण जनहानि पर दुख प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को राज्यों के साथ समन्वय बनाने और प्रभावितों को तुरंत राहत सुनिश्चित करने को कहा है .

राजस्थान में 100 से ज्यादा ट्रांसफर उखड़े
जयपुर के भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि राजस्थान में अगले 48 घंटों के दौरान तेज हवाओं के चलने से धूल भरा अंधड़ आने की आशंका है. इससे उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र विशेषकर करौली, धौलपुर जिले प्रभावित हो सकते हैं. 

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा जन हानि आगरा जिले में हुई जहां कम से कम 43 लोगों की मौत हो गयी तथा 51 अन्य जख्मी हो गये. आगरा के अलावा , उत्तरप्रदेश में बिजनौर , बरेली , सहारनपुर , पीलीभीत , फिरोजाबाद , चित्रकूट , मुजफ्फरनगर , रायबरेली और उन्नाव भी प्रभावित हुए. 

अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में सबसे ज्यादा भरतपुर जिला प्रभावित हुआ जहां 19 लोगों की मौत हो गयी. अलवर और धौलपुर में नौ-नौ लोगों की मौत हुई. धौलपुर में जिन दो लोगों की मौत हुयी उसमें दो लोग उत्तरप्रदेश के आगरा के थे. 

राजस्थान में बिजली के 13 हजार खंभे उखड़ गये और लगभग 100 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गये. अधिकारियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति धीरे धीरे बहाल की जा रही है. 

अंधड़ में जान गंवाने वालों को मिलेंग 4-4 लाख रुपए
राजस्थान आपदा प्रबंधन और राहत सचिव हेमंत कुमार गेरा ने बताया कि कुछ लोगों का उपचार चल रहा है जबकि कुछ को छुट्टी दे दी गयी है. गंभीर रूप से घायल एक मरीज को धौलपुर से जयपुर भेजा गया है. 

राजस्थान सरकार ने बताया कि आंधी प्रभावित जिला प्रशासन को आकस्मिक निधि कोष से राशि जारी की गई है. मृतकों के परिजनों को चार - चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगी और घायलों को 60 हजार से दो लाख रुपये के बीच आर्थिक सहायता दी जायेगी. 

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्राकृतिक आपदा पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाए. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को आंधी - तूफान और बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित जिलों के अधिकारी नुकसान का आकलन करते हुए प्रभावितों को बिना देर किये मुआवजा प्रदान करें. उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस बीच हैदराबाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद में बारिश से संबंधित घटनाओं एक लडके समेत दो लोगों की मौत हो गई.

Trending news