Tina Dabi Jaisan Shakti programme: जैसलमेर (Jaisalmer) में कलेक्टर टीना डाबी का जैसाण शक्ति लेडीज फर्स्ट अभियान सुर्खियों में है. टीना डाबी (Tina Dabi) के इस नवाचार की बात करें तो इस अभियान के तहत मिनी सिनेमाघर में सरकारी स्कूल की छात्राओं को गुड टच-बैड टच, साइबर अपराध, बाल विवाह और बालिका शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दों से जुड़ी शॉर्ट फिल्में दिखाई गईं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्राओं के साथ देखीं फिल्में


जैसलमेर सर्किट हाउस के पास एक ट्रेलर में बनाए सिनेमा ऑन व्हील्स में कलेक्टर टीना डाबी ने स्कूली छात्राओं के साथ कई शॉर्ट फिल्मों को देखा और बालिकाओं को फिल्मों के लिहाज से जागरूक करते हुए मोटिवेट करने का प्रयास किया.


इस अभियान की देशभर में चर्चा


इस आयोजन के दौरान टीना डाबी ने कहा, 'आज कल हो रहे साइबर अपराध और गुड टच- बैड टच को लेकर बालिकाओं को जागरूक करने की मुहिम हमने जैसाण शक्ति अभियान के दौरान शुरू की है. इस आयोजन में सिनेमा ऑन व्हील्स के माध्यम से बालिकाओं को जागरूक करने और कानून आदि की जानकारी उनतक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है ताकि सभी बच्चियों को आज कल क्या हो रहा है इसकी भी जानकारी मिले. यहां कई तरीके की वुमन इम्पावरमेंट की शॉर्ट फिल्मों को दिखाया जाता है. इन फिल्मों से गर्ल्स को जागरूक करने के साथ-साथ मोटिवेट करने की मुहिम को चलाया जा रहा है.'


कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि ये सिनेमा ऑन व्हील्स, जैसलमेर के चप्पे-चप्पे में जाएगी और सरकारी स्कूल की बालिकाओं को अवेयर करने के साथ-साथ मोटिवेट करने का भी काम करेगी.


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं